Maldives वेकेशन पर जा रहे सेलिब्रिटीज पर भड़की एक्ट्रेस Shruti Haasan, कहा- कठिन परिस्थितियां हैं…

एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने कोरोना महामारी के बीच मालदीव्स वेकेशन पर जा रहे सेलिब्रिटीज पर नाराजगी जताई है।

Shruti Haasan angry at celebrities: देश मे कोरोना वायरस महमारी (Coronavirus) का जबरजस्त प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। इस बीच बॉलीवुड (Bollywood Industry) और टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) के कई सेलेब्स मालदीव में वेकेशन सेलिब्रेट करके आए और अब भी कई सेलेब्स मालदीव में हैं। ये सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी अपने मालदीव वेकेशन (Maldives Vacation) की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं और ये तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहे हैं। लेकिन अब इन सेलेब्स का विरोध हो रहा हैं।

कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव और गोवा जैसी जगह पर जाना और इसके साथ तस्वीरें करने पर पहले देश की दिग्गज लेखिका शोभा डे ने आलोचना की थी। जिसके बाद अब एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने भी इन सेलेब्स की आलोचना करते हुए नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं इन सेलेब्स को उन्होंने नसीहत भी दे डाली है।

ये भी पढ़े: बाबिल ने शेयर की पिता Irrfan Khan की Amitabh Bachchan संग तस्वीर, कहा- एक दिन आपके साथ काम करूंगा

एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने देश चल रहे माहौल पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह किसी को जज नहीं करना चाहती हैं, लेकिन देश में फैली महामारी और ऐसे दुखद माहौल में छुट्टियां मनाने के लिए जाना ‘असंवेदनशील’ है।

देश में बहुत ही कठिन परिस्थितियां हैं

श्रुति हासन ने कहा,”मुझे खुशी है कि उन्होंने छुट्टियां मनाईं, उनके पास इसका अधिकार है। लेकिन मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि ये ऐसा वक्त नहीं है कि आप बिना मास्क के पूल जाएं। समुद्र किनारे मस्ती करें। ये सभी के लिए मुश्किल वक्त है और कुछ लोगों के ये बहुत ही कठिन परिस्थितियां हैं. “

लोगो ने उन्हें कहा पागल

श्रुति हासन ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि आपके पास जो प्रिविलेज हैं, इसके लिए आपको लोगों का आभारी होना चाहिए ना कि सुविधाओं का लोगों के सामने दिखावा करना चाहिए.” उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना की पहली लहर खत्म होने के बाद उनके दोस्त और कई लोग बेपरवाह होकर प्लानिंग कर रहे थे लेकिन उन्होंने उन्हें मना किया। उनके मना करने पर लोग उन्हें पागल भी कहते थे।

ताज़ा ख़बरें