Shahid Kapoor की फिल्म Chup Chup Ke के 17 साल हुए पूरे, फिल्म में शाहिद की आवाज को साउथ के इस एक्टर ने किया था डब, फिल्म के असली हीरो थे राजपाल यादव

शाहिद कपूर की हिट फिल्म ‘चुप चपु के’ को 17 साल पूरे होने वाले हैं, इस फिल्म में असली हीरो राजपाल यादव थे।

Shahid Kapoor Chup Chup Ke completes 17 years: शाहिद कपूर की हिट कॉमेडी  फिल्म ‘चुप चुप के’ को कल 17 साल पूरे हो जायेंगे। इस फिल्म को 09 जून 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस कॉमेडी फिल्म को प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, ओमपुरी और परेश रावल की कॉमिट टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया था।  फिल्म में शाहिद कपूर ने गूंगे का रोल काफी अच्छे तरीके से निभाया था, लेकिन इस फिल्म में गूंगे वाली आवाज में शाहिद की आवाज को यूज नहीं किया गया था। गूंगे वाली आवाज में शाहिद की जगह एक दूसरे एक्टर ने डबिंग की थी। तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बतायेंगे, जो आपने पहले कभी भी नहीं सुने होंगे। 

Chup Chup Ke से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स:

1.गूंगे वाली आवाज शाहिद की नहीं थी: शाहिद कपूर जिन्होंने इस फिल्म में एक गूंगे भी एक्टिंग की थी, लेकिन आवाज और किसी एक्टर की यूज हुई थी। शाहिद की गूंगे वाली आवाज को पॉपुलर मलयालम एक्टर दिलीप ने डब किया था। इस फिल्म में जहां-जहां पर जब्बा-जब्बा बोला गया है, वो शाहिद नहीं बल्कि दिलीप ने बोला है। 

2.शाहिद फिल्म की पहली चॉइस नहीं थे: इस फिल्म में लीड रोल के लिए शाहिद कपूर पहली चॉइस नहीं थे। यह फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी, लेकिन अक्षय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। 

3.फिल्म का पूरा क्रेडिट राजपाल यादव को मिला: इस फिल्म में लीड रोल में भले ही शाहिद कपूर थे, लेकिन पूरी फिल्म में राजपाल यादव ने दर्शकों को हंसाया था। इस फिल्म में सबसे ज्यादा सीन राजपाल यादव के थे। 

4.फिल्म का टाइटल पहले चुप चुप के नहीं था: इस फिल्म का ओरिजिनल टाइटल खट्टा-मीठा होना था, लेकिन बाद फिल्म का टाइटल चुप चुप के रख दिया गया था।

5.करीना कपूर का पहला गूंगी लड़की वाला रोल: करीना कपूर ने फिल्म चुप चुप के से पहली बार किसी फिल्म में एक गूंगी लड़की का रोल निभाया था।

6.फिर हेरा फेरी के साथ क्लेश: इस फिल्म का क्लेश अक्षय कुमार की फिल्म फिर हेरा फेरी से हुआ था, लेकिन इसके बावजूद चुप चुप के बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor को फिल्म  Vivah की शूटिंग में हो रही थी बहुत दिक्कत, बोले ‘जल’ वाला डायलॉग मुझे समझ नहीं आया

ताज़ा ख़बरें