Shah Rukh Khan ने फिल्म Dunki की रिलीज टलने की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, बोले क्रिसमस और नया साल हम अपनी तीसरी फिल्म की रिलीज से मनाएंगे

जवान की प्रेस मीट में शाहरूख खान ने इस पर जवाब देते हुए डंकी की रिलीज डेट से परदा हटा दिया है

Shah Rukh Khan Confirms Dunki Movie Release: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की इस साल की शुरूआत में पठान रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ हिट रही थी बल्कि कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। पठान के बाद अब किंग खान की अगली फिल्म जवान भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। साल भर के अंदर शाहरूख खान की दो- दो फिल्में सफल हो चुकी हैं और अब तीसरी फिल्म के रिलीज की तैयारी चल रही है, लेकिन तीसरी फिल्म डंकी को लेकर खबर है कि फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया है। जवान की प्रेस मीट में शाहरूख खान ने इस पर जवाब देते हुए डंकी की रिलीज डेट से परदा हटा दिया है।

शाहरुख खान ने जवान की सक्सेज प्रेस मीट में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऊपर वाले की उन पर खास कृपा रही है। इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। इसके आगे किंग खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि तीसरी फिल्म के साथ हम क्रिसमस और नये साल का जश्न मनाएंगे और इंशाअल्लाह वो फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी जो एक कॉमिक ड्रामा फिल्म है। शाहरुख खान के इस जवाब से ये कंफर्म हो गया है कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज होने जा रही है।

डंकी फिल्म का कहानी काफी हटकर हैं। इस फिल्म में प्रवासी भारतीयों की कहानी को इमोशन व कॉमेडी के जरिए पिरोया गया है। जो कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में बसे भारतीयों की कहानी है। शाहरूख खान ने इस मौके पर ये भी कहा कि वो पिछले 29 सालों से मेहनत करते आ रहे हैं। आगे इंशाअल्लाह वो और मेहनत करेंगे। उन्हे लोगों को खुश देखकर अच्छा महसूस होता है। पहले मैं थोड़ा सा सेल्फिश था पर अब सेल्फलेश होकर अच्छा काम और अच्छी फिल्में करूंगा।

किंग खान ने इस मौके पर फिल्म जवान में शाहरूख खान की मां का रोल करने वाली दीपिका पादुकोण को फिल्म में लेने की दिलचस्प कहानी बताई और कहा कि जब वो पठान फिल्म का गाना बेशर्म शूट कर रहे थे तो शाहरूख ने दीपिका से अपने मैनेजर पूजा से कहा कि दीपिका से पूछो मां का रोल करेगी क्या। पूजा ने कहा कि सर वो आपसे बहुत प्यार करती है, मान जाएगी। फिर वाकई में दीपिका मान गई और अब फिल्म जवान सक्सेज का नया रिकॉर्ड बना रही है। दीपिका ने भी कहा कि उन्हे बेवकूफ बनाकर फिल्म में साइन किया गया।

ये भी पढ़े: Karan Johar की अगली बड़ी एक्शन फिल्म में  Salman Khan के साथ Anushka Shetty या साउथ की यह दो बड़ी एक्ट्रेसेस रोमांस करती हुई…

Latest Posts

ये भी पढ़ें