Anushka Shetty Or These South Actresses In Salman Khan Next Film: करण जौहर कई सालों बाद बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस एक्शन फिल्म को ‘शेरशाह’ के डायरेक्टर विष्णुवर्धन द्वारा डायरेक्ट किया जायेगा। इसी बीच सलमान खान की इस आगामी फिल्म के लिए एक्ट्रेसेस की कास्टिंग पर काम शुरू कर दिया गया है।
Siasat की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की इस फिल्म में साउथ की तीन बड़ी एक्ट्रेसेस अनुष्का शेट्टी, तृषा और सामंथा रुथ प्रभु के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन इन तीनों में से सामंथा, सलमान खान की इस फिल्म की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है। फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने सामंथा से इस फिल्म के लिए बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इन तीनों की कास्टिंग को लेकर फिल्म के मेकर्स ने कोई भी पुष्टि नहीं की है। बहरहाल अगर इन तीनों एक्ट्रेसेस में से किसी को भी इस फिल्म के लिए चुना जाता है, तो यह सलमान खान के साथ एक फ्रैश कास्टिंग होगी।
बात करें ,सलमान खान की इस एक्शन फिल्म की तो अभीतक इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। करण जौहर सलमान खान की इस अगली एक्शन फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे। करण जौहर लगभग 25 सालों बाद सलमान खान के साथ कोई फिल्म बनाने जा रहे है। इससे पहले सलमान साल 1998 में आई करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आए थे। करण जौहर की सलमान खान के साथ यह एक्शन फिल्म इंडियन आर्मी के बैकग्राउंड पर है। खबरों की माने तो सलमान खान की यह फिल्म भारत के एक वॉर पर आधारित है, जिसमें सलमान एक इंडियन आर्मी के ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर 2023 में शुरु की जायेगी। इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया जायेाग। सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें ,तो उनकी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है।