Gadar Ek Prem Katha को जब Shabana Azmi ने कहा था मुस्लिम विरोधी और भड़काऊ फिल्म, तो Sunny Deol ने दिया था एक्ट्रेस को करारा जवाब

बॉलीवुड की कई बड़ी शख्सियतों ने भी गदर फिल्म की रिलीज का विरोध किया था और फिल्म को भड़काऊ फिल्म करार दिया था। इन्ही में से एक शबाना आजमी भी थी

Shabana Azmi Was Unhappy With Gadar Ek Prem Katha: अभिनेता सनी देयोल और अमीषा पटेल की लीड भूमिका से सजी गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऐसे में अब फैन्स 11 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जब भी सनी देओल की इस फिल्म की बात होती है। तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की बात जरूर होती है। फिर इस मामले पर फिल्म और सियासत को लेकर कई बयानात सामने आते हैं। जिसे लेकर बहस होनी शुरू हो जाती है। गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर बयान देते हुए कहा था कि दोनों तरफ की जनता एक दूसरे से प्यार करती है लेकिन राजनीतिक का खेल सब खराब कर देता है।

बहरहाल अब गदर 2 रिलीज को तैयार है। पर जब हम गदर एक प्रेम कथा की बात करते हैं। तो उसके रिलीज के वक्त आम खास के साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी शख्सियतों ने भी गदर फिल्म की रिलीज का विरोध किया था और फिल्म को भड़काऊ फिल्म करार दिया था। इन्ही में से एक शबाना आजमी भी थी। जिन्होने फिल्म गदर एक प्रेम कथा को लेकर जो बयान दिया था उस पर सनी देओल ने उन्हे करारा जवाब दिया था। शबाना आजमी का ये इंटरव्यू आजकल वायरल हो रहा है। जो उन्होने तब द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिया था।

शबाना आजमी ने अपने इंटरव्यू में फिल्म की निंदा करते हुए कहा था कि वो फिल्म और उसकी संवेदनशीलता से सहमत नहीं हैं। यह एक मुस्लिम विरोध फिल्म है। जिसमें हिंदूओं को पीड़ित और मुसलमानों को खलनायक के रूप में दिखाया गया है। आगे उन्होने ये भी कहा था कि हर मुस्लिम स्वाभाविक रूप से पाकिस्तानी है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि फिल्म राष्ट्रवाद,धर्म और पहचान के मुद्दों पर भ्रमित करती है। एक्ट्रेस ने 2001 में फिल्म की रिलीज के समय पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, तो ऐसे समय में फिल्म को रिलीज करना ठीक नहीं है।

फिल्म की रिलीज के बाद जब सनी देओल से इस बारे में पूछा गया था, तब उन्होने शबाना आजमी के बयान पर नाखुशी जताते हुए कहा था कि उन्हे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। हो सकता है कि उन्होने मीडिया की सुर्खी बटोरने के लिए ऐसा बयान दिया हो। लेकिन जहां तक मेरी बात है तो मैं एक समझदार आदमी हूं। इस लिहाज से मैं कोई ऐसी फिल्म नहीं बनाऊंगा, जिससे कि किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे और इस जवाब दर्शकों ने उन्हे दे दिया है। अगर फिल्म में कुछ भी गड़बड़ होता तो दर्शक उसे पसंद नहीं करते। इस बारे में सनी देओल ने कुछ दिन पहले भी जिक्र किया था कि गदर की रिलीज के समय पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ था लेकिन दर्शकों के प्यार ने छोटी सोच रखने वाले की सोच का ही गदर मचा दिया था।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan के साथ Khuda Gawaah में काम करने से Sanjay Dutt ने इसलिए कर दिया था इनकार

ताज़ा ख़बरें