Sanjay Dutt Rejected To Work With Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म खुदा गवाह 1992 में रिलीज हुई एक बेहद ही कामयाब फिल्म थी। भारत के अलावा इस फिल्म ने अफगानिस्तान में कामयाबी का नया रिकार्ड बनाया था, पर क्या आपको मालुम है कि इस फिल्म के डायरेक्टर मुकुंद एस.आनंद हीरो के रूप में संजय दत्त को साइन करना चाहते थे। कहते हैं अमिताभ बच्चन का रोल खुदा गवाह में एक कैमियो का था। फिर संजय दत्त ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक तब संजय दत्त का मानना था कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकी मौजूदगी ना के बराबर रहेगी।
संजय दत्त का ये भी मानना था कि अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के साथ शक्ति फिल्म में काम करके जो गलती की थी। उसे वो दोहराना नहीं चाहते, हालाकि बिग बी के साथ काम करने के लिए तब संजू बाबा को उनके पिता सुनील दत्त ने भी काफी समझाया था, पर संजय दत्त नहीं माने और इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। तब में संजय दत्त की जगह फिल्म में साउथ एक्टर नागार्जुन को साइन किया गया और बिग बी के रोल को पावरफुल बना कर परदे पर पेश किया था।
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अफगानिस्तान में की गई थी। फिल्म जब रिलीज हुई तो जबरदस्त कामयाब रही और 1992 में रिलीज हुई फिल्मों में कमाई के मामले में खुदा गवाह दूसरे नंबर पर थी। हालाकि बाद में संजय दत्त को अपनी नादानी पर गुस्सा जरूर आया होगा। इससे पहले संजय दत्त की 1990 की फिल्म क्रोध में अमिताभ बच्चन एक कैमियो में नजर आ चुके थे, पर दोबारा बिग बी के साथ संजू बाबा किसी फिल्म में नजर नहीं आए।
संजू बाबा अमिताभ बच्चन के साथ बीसवी सदी में काम करने पर जरूर राजी हुए पर तब तक बिग बी चरित्र किरदारों में आने लगे थे। हम किसी से कम नहीं, कांटे, दीवार, एकलव्य, शूट आउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में इस बात का सबूत भी हैं।