शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की एक मशहूर एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार के साथ काम किया और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही। बहुत छोटी सी उम्र में शबाना आजमी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बहुत कम उम्र में 5 नेशनल अवार्ड भी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है। जब वह 9 साल की थी तब भी शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन थी। अब पहली बार उन्होंने शशि कपूर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया और साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे एक इंटीमेट सीन के दौरान शशि कपूर ने बुरी तरह उन्हें डांट दिया था। तो चलिए जानते हैं शबाना आजमी की जुबानी शशि कपूर की कहानी…
शशि के लिए पागल थीं शबाना
शबाना आजमी के मुताबिक, छोटी सी उम्र से वह शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन रही थी। शशि कपूर ही एकमात्र ऐसे एक्टर थे जिनका ऑटोग्राफ लेने के लिए वह बेताब रहती थी। शबाना ने बताया कि शशि कपूर हर संडे अपने परिवार के साथ पृथ्वीराज कपूर से मिलने आते थे और वह उनके पड़ोसी थे जिसकी वजह से ऐक्ट्रेस अपनी पॉकेट मनी बचती थी और शशि कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ खरीदती थी और उस पर हर रविवार को अभिनेता के ऑटोग्राफ लेती थी। इसी बीच शबाना आजमी को फिल्म ‘हीरा और पत्थर’ में शशि कपूर के अपोजिट कास्ट कर लिया गया। ऐसे में शबाना आजमी को बिल्कुल यकीन नहीं हुआ लेकिन जब वह अभिनेता के साथ काम कर रही थी तो शशि ने उन्हें बुरी तरह डांट भी दिया था।
क्या बोली शबाना?
शबाना आजमी ने इसी फिल्म के इंटीमेट सीन को लेकर बताया कि, “मैं उनके आने से पहले सेट पर पहुंच गई सत्यनारायण जी कोरियोग्राफी कर रहे थे और मैंने देखा कि स्टेप्स बहुत इंटिमेट थे। मैं उस समय बहुत यंग थी और मेरी आंखों में आंसू आ गए, मैं सेट्स से चली गई और मेरा दिल बेचैन हो रहा था क्योंकि मैं सच में वो शॉट्स नहीं करना चाहती थी। शशि कपूर आते ही बोले ‘क्या दिक्कत है तुम्हारी।”
जब शबाना ने उन्हें बताया कि वो इस तरह के सीन्स नहीं कर सकतीं तो उन्होंने कहा- “क्यों, जब तुम एक्ट्रेस बनीं और कहा कि मम्मी, मम्मी मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी… तब तुमको खयाल नहीं आया कि इस तरीके की चीजें तुमको करनी हैं? बेवकूफ लड़की।” आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, “मैंने अपने हेयर ड्रेसर को देखा और कहा- ‘कितने बेकार हैं वो, मुझे कैसे सुना गए देखिए।’ और फिर आधे घंटे बाद, मैं सेट पर गई और उन्होंने सारे स्टेप्स बदलवा दिए थे। वो इस तरह के आदमी थे।”
बता दे शशि कपूर और शबाना ने अपने करियर में ‘अतिथि’, ‘ऊंच नीच’, ‘सिपाही’, ‘हीरा और पत्थर’ समेत कई फिल्मों में काम किया। जहां शबाना आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव है तो वही शशि कपूर साल 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गए।
ये भी पढ़ें: जब पाई-पाई के मोहताज हो गए थे Shashi, बेच दी थी पसंदीदा कार और पत्नी के गहने, फिर ऐसा आया मोड़..