इस शख्स ने कहा कि Sara Ali Khan फिल्में नहीं मिल रही हैं, इसलिए उन्हें Ashish Chanchlani जैसे छोटे-मोटे यूट्यूबर  का सहारा लेना पड़ रहा है

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री सारा अली खान को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रचलित शख्स ने एक बड़ी बात बोल दी है।

Sara Ali Khan Ashish Chanchlani: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री जोकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘गैसलाइट’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। उन्होंने इस फिल्म में अपने करियर का अबतक सबसे बेहतरीन अभिनय करने की कोशिशि की है। इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री एक श्ख्स का कहना है कि सारा अली खान को कोई भी निर्देशक फिल्में नहीं देना चाहता है, जिसके चलते सारा को अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए शहनाज गिल और यूट्यूबर आशीष चंचलानी का सहार लेना पड़ा रहा है। 

यह बात फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान कह रह हैं। कमाल ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सारा अली खान पर एक ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’देखो बुरा वक़्त तो कभी भी आ सकता है, जैसे सारा अली ख़ान का आया है! आज बेचारी को कोई film देने को तैयार नहीं है! तो बेचारी #ShehnaazGiII के थके हुऐ show में गई! यहाँ तक कि Critic भी बन गई है! अब गें** @ashchanchlani के साथ फ़िल्मों का promotion भी कर रही है! तरस आता है बेचारी पर!’’

हालांकि, कमाल के इस ट्विट पर अभी तक सारा अली खान, शहनाज गिल और आशीष चंचलानी ने किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन कमाल के इस ट्विट पर कुछ यूजर्स उन्हें लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने कमाल के इस ट्विट पर उन्हें लताड़ते हुए लिखा कि, ‘’कम से कम आपकी तरह मुंबई से इंदौर इंदौर से मुंबई कोर्ट के चक्कर तो नहीं लगा रही वो।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने भी कमाल को रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’जिसे आप गें** बोल रहे हैं, वो आपसे ज्यादा फेमस और सक्सेजफुल है।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने कमाल को करारा जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’बचपन में बच्चे एक दूसरे को अजीब अजीब नाम से चिढ़ाते थे, तू वैसा ही व्यवहार कर रहा है इतना बड़ा होकर भी।लोगो ने थोड़ा सर पे क्या चढ़ा दिया, तू तो मानसिक रूप से अस्थिर होता जा रहा है। फेम सबके बस का नहीं है।’’

ये भी पढ़ें: Irrfan Khan की ख्वाहिश थी क्रिकेटर बनने की, पर किस्मत ने उन्हे बना दिया एक चमकता सितारा

Latest Posts

ये भी पढ़ें