Irrfan Khan ने बड़े संघर्षों के बाद अपने आप को तराशा था, आँखों से अभिनय करने के लिए थे मशहूर

अभिनेता इरफान खान ने अपनी पहचान एक ऐसे एक्टर के तौर पर बनाई थी। जो कभी ग्लैमर व पैसों के पीछे नहीं भागा। ये सच है कि आज हर किसी को पैसा चाहिए, पर इरफान की जिंदगी इससे परे है

Irrfan Khan Death Anniversary: अभिनेता इरफान खान ने अपनी पहचान एक ऐसे एक्टर के तौर पर बनाई थी। जो कभी ग्लैमर व पैसों के पीछे नहीं भागा। ये सच है कि आज हर किसी को पैसा चाहिए, पर इरफान की जिंदगी इससे परे है। अचानक इरफान खान का जाना, सभी को अखर गया था। उनके यहां से गए तीन साल हो गए। उनके बिना अब सिनेमा की दुनिया ने जीने की आदत डाल ली है। इरफान खान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी आखिरी फिल्म द सांग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज हुई है। हालाकि ये फिल्म दूसरी भाषाओं में पहले रिलीज हो चुकी है, लेकिन हिंदी में पहली बार दर्शक इस फिल्म को देख इरफान की बोलती आंखों का जादू फिर से देख रहे हैं।

इरफान की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके बेटे बाबिल खान ने एक्टर के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ चीजों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर पिता को भारी मन से याद किया है। बाबिल ने पिता की इस्तेमाल की गई परफ्यूम और शूटिंग के वक्त इस्तेमान की गई एक कुर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिस पर इरफान खान का नाम लिखा हुआ है। ये एक बेटे की भावना है। जो इन फोटो के जरिए जाहिर की है और ये बताने की कोशिश बाबिल ने की है कि पापा तुम्हारी कितनी याद आ रही है।

फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता इरफान खान का फिल्मी सफर काफी संघर्ष से भरा रहा है। इरफान खान को तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म पान सिंह तोमर के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका है। उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है। दर्शक ऐसा मानते हैं कि वे अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते हैं और यही उनकी विशेषता भी है। वे लीक से हटकर फिल्‍में करने की वजह से मशहूर हैं।

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर राजस्थान में हुआ था। इरफान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्‍हें नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्‍कालरशिप प्राप्‍त हुई थी। इरफान ने यहीं पर पढाई के दौरान 23 फरवरी 1995 को सुतापा सिकदर से शादी की जिनसे उन्‍हें दो बच्‍चे हैं। इरफ़ान खान वैसे तो एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। सीके नायडू ट्रॉफी में उनका सिलेक्शन हो भी हो गया था, पर घरवालों ने इसकी अनुमति उन्हे नहीं दी थी। इरफ़ान खान के करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से हुई थी। अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए।

इरफान खान के फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘सलाम बाम्‍बे’ से एक छोटे से रोल के साथ हुई। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्‍हें ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्‍स’ जैसी फिल्‍मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं इरफान ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर वहां भी लोगों को इंप्रेस किया और कई शानदार हॉलीवुड फिल्मों का वो हिस्सा रहे।

ये भी पढ़े: Vipul Amrutlal Shah की The Kerala Story के ट्रेलर में दिखा गायब हुई लड़कियों का दर्द, जानिए क्या है सच्चाई

ताज़ा ख़बरें