फिल्म Khal Nayak की रिलीज के 30 साल पूरे, Choli Ke Peeche गाने की वजह से हुआ था विवाद, नाना पाटेकर के साथ बनने वाली थी फिल्म

अभिनेता संजय दत्त,माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की लीज भूमिका से सजी सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म खलनायक की रिलीज के 30 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 15 जून 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

Sanjay Dutt Khal Nayak Turns 30 Years Of Its Release: अभिनेता संजय दत्त,माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की लीज भूमिका से सजी सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म खलनायक की रिलीज के 30 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 15 जून 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही इसके एक गाने चोली के पीछे को लेकर काफी विवाद हुआ था। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों को,जो अब इतिहास का हिस्सा बन चुकी हैं।

अभिनेता संजय दत्त ने इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा मेसेज निर्देशक सुभाष घई और फैन्स के नाम साझा किया है। संजू बाबा ने लिखा है कि मैं सिनेमा के महानतम निर्देशकों में से एक सुभाष जी, आदर्श राम बनने के लिए जैकी दादा और गंगा बनने के लिए माधुरी दीक्षित जी व खलनायक की पूरी कास्ट को बधाई देना चाहता हूं। मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 30 साल बाद भी यह कल की बनी फिल्म लगती है। इसको बनाने के लिए सुभाषजी को धन्यवाद और प्रशंसकों का शुक्रिया, जिनके प्यार ने खलनायक को यादगार बना दिया।

यो तो हम सभी जानते हैं कि इस फिल्म में संजय दत्त,माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने लीड रोल निभाया था। पर संजय दत्त से पहले इस फिल्म को सुभाष घई पहले नाना पाटेकर के साथ बनाना चाहते थे। ये फिल्म सुभाष घई की ही फिल्म देवा जिसे वो अमिताभ बच्चन के साथ बनाने चाहते थे, उसका परिवर्तित रूप था। देवा का मुहुरत अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था लेकिन इस फिल्म की शूटिंग आगे नहीं बढ़ पाई थी। फिल्म की कहानी को जब विस्तृत रूप दिया गया। तब इस फिल्म यानि कि खलनायक से नाना पाटेकर धीरे धीरे आउट होते गए।

सुभाष घई ने जब फिल्म की विस्तृत कहानी को लेकर अपनी परेशानी नाना पाटेकर को बताई, तब नाना पाटेकर ने सुभाष घई को किसी दूसरे स्टार को किरादर के हिसाब से कास्ट करने की छूट दे दी थी। कहते हैं संजय दत्त के द्वारा निभाए गए किरदार बल्लू के रोल को करने के लिए आमिर खान और अनिल कपूर ने काफी कोशिशे की, लेकिन सुभाष घई ने इस रोल को संजय दत्त से करवाकर एक बड़ी जीत हासिल की थी।

इस फिल्म के एक गाने चोली के पीछे को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। 1993 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। मजेदार बात ये है कि इसी साल शाहरूख खान की बाजीगर और डर भी रिलीज हुई थी और ये तीनों ही सफल साबित हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों की लीड हीरो खलनायक था। बावजूद इसके ये तीनों ही फिल्में कामयाब साबित हुई थी।

ये भी पढ़े: Anil Kapoor को अपने करियर के शुरुआत में लुक के कारण हुई थी यह परेशानी, बोले लोग कहते थे कि इसकी पर्सनैलिटी में वो…

Latest Posts

ये भी पढ़ें