Anil Kapoor को अपने करियर के शुरुआत में लुक के कारण हुई थी यह परेशानी, बोले लोग कहते थे कि इसकी पर्सनैलिटी में वो बात नहीं है

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर को अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में अपने लुक्स को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी है।

Anil Kapoor was criticised for his look: बॉलीवुड में पिछले चार दशकों से अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अनिल कपूर आज भी बॉलीवुड में टिके हुए है। वे हर साल कोई न कोई बेहतर किरदार निभाते हैं। एक्टिंग के अलावा वे अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते है। अनिल जोकि 66 साल के हैं, वे आज भी काफी यंग लगते हैं और फैंस उनके लुक की खूब तारीफ करते हैं। हालांकि ,एक ऐसा वक्त भी था जब अभिनेता को उनके लुक के चलते काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। 

अनिल ने हाल ही में मंजू रमनन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें अपने लुक के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अनिल ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’शशि कपूर थे, जो बहुत अनुशासित और बहुत प्रोफेशनल थे, हमेशा समय पर आते थे। और अमिताभ जी, वे भी हमेशा प्रोफेशनल और अनुशासित और समय के पाबंद रहे हैं। जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो यह चीजें बहुत जरूरी थी, क्योंकि लोगों ने मेरी लुक और पर्सनैलिटी को कभी भी सीरियसली नहीं लिया था।’’

अनिल ने आगे बताया कि लोग उन्हें अच्छा एक्टर तो मानते थे लेकिन उन्हें हमेशा उनके लुक के लिए तंज कसते थे। अनिल ने कहा कि लोग कहते थे कि, ‘’एक्टिंग-वेक्टिंग तो ठीक कर लेता है, अच्छी कर लेता है, मगर इसकी पर्सनैलिटी में वो बात नहीं है।’’ अनिल ने कहा  मैं फिर इसपर सोचता था कि यार, पर्सनैलिटी कैसे ठीक करें?”

इसके बाद अनिल ने अपनी पर्सनैलिटी पर ध्यान देना शुरू किया। अनिल ने लोगों की इन बातों का दिल पर न लेकर अपने आप को बेहतर करने की कोशिश। अभिनेता ने हमेशा अपने आप को फिट रखने की कोशिश और आज जब वह अपनी बढ़ती उम्र के पड़ाव में है, तो लोग उनके लुक्स की तारीफ करते है। 

अनिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अनिल, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Govinda और  Sanjay Dutt  की  Taaqatwar को 34 साल हुए पूरे, संजय दत्त की वजह से David Dhawan बना पाए थे यह फिल्म, फ्लॉप होने के बाद गोविंदा के साथ बनाया था यह रिकॉर्ड

ताज़ा ख़बरें