Sanjay Dutt का 300 से ज्यादा लड़कियों से रहा है रिलेशन, अफेयर्स और रियल लाइफ में विवाद के बीच रचाई हैं तीन शादियां

संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं वो 64 साल के हो चुके हैं। 29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्म हुआ था। संजय दत्त पहले ड्रग,फिर बम धमाका और फिर अपने लव अफेयर्स को लेकर विवादों में रहे हैं

Sanjay Dutt And His Love Affairs Controversy: अभिनेता संजय दत्त की 90 के दशक में एक फिल्म आई थी जिसका नाम खलनायक था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म का एक संवाद जी हां मैं हूं खलनायक संजू बाबा पर उस वक्त काफी फिट बैठ रही थी, क्योकि उसी दौरान मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में संजय दत्त की गिरफ्तारी ने उन्हे असली खलनायक बना दिया था। बहरहाल अब संजय दत्त अपने ऊपर लगे केसों में सजा काट कर बरी हो चुके हैं, लेकिन संजय दत्त के जीवन की किताब के इस पन्ने का जिक्र विवादों की वजह से होता रहेगा। पर आज हम यहां बात करेंगे संजू बाबा के लव अफेयर्स से जुड़े कुछ विवादों की और साथ ही उनकी शादियों पर भी रोशनी डालेंगे कि किस हालात में एक्टर को तीन शादियां करनी पड़ी।

संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं वो 64 साल के हो चुके हैं। 29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्म हुआ था। संजय दत्त पहले ड्रग,फिर बम धमाका और फिर अपने लव अफेयर्स को लेकर विवादों में रहे हैं। फिल्म रेशमा और शेरा से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरूआत करने वाले संजय दत्त में फिल्म रॉकी से 1981 में फिल्मी दुनिया में बतौर हीरो कदम रखा लेकिन फिल्म के प्रीमीयर से चार दिन पहले ही मां नरगिस का निधन हो गया। फिल्म रॉकी रिलीज हुई और हिट हो गई। रॉकी के हिट होने के बाद संजू बाबा स्टार बन गए। फिर इस फिल्म की एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ संजय दत्त के अफेयर की खबरें आने लगी।

जानकारी के मुताबिक टीना संजय के नशे की आदत से परेशान हो गई थी और फिर दोनों में अलगाव हो गया। इसके बाद फिल्म जमीन की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और रेखा के नजदीकियों की खबर आने लगी थी। कुछ रिपोर्ट्स में तो दोनों की शादी का दावा भी किया गया था। संजय दत्त ने एक बार खुद ही खुलासा किया था कि उनके 308 लड़कियों के साथ रिश्ते रहे हैं। उन्होने ये भी कहा था कि एक समय में उनके एक दो नहीं बल्कि तीन तीन लड़कियों के साथ डेटिंग चल रही थी। पर वो कभी पकड़े नहीं गए। संजू बाबा की पहली वाइफ ऋचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म मुहुरत के सेट पर हुई थी और 1987 में दोनों ने शादी कर ली थी। 1988 में बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ। फिर करीब 8 साल बाद ऋचा शर्मा की मौत ब्रेन ट्यूमर के चलते हो गई।

फिल्म साजन की शूटिंग के दौरान संजय दत्त माधुरी दीक्षित के करीब आए और खलनायक के समय ये प्यार अपने पूरे शबाब पर थी लेकिन फिर संजय की गिरफ्तारी और जेल जाने से माधुरी ने संजय दत्त से किनारा खींच लिया। फिर लीजा रे साथ भी कुछ नजदीकियों की खबरें आई लेकिन 1998 में संजय दत्त ने मॉडल रिया पिल्लई के साथ कुछ समय की डेटिंग के बाद शादी कर ली। रिया के साथ संजय दत्त का सफर ज्यादा नहीं चल पाया और 2005 में दोनों अलग हो गए। इस बीच संजू बाबा के नादिया दुर्रानी के साथ अफेयर की खबरें आई। इसी बीच संजय दत्त की मान्यता दत्त से हुई, दो सालों तक चली डेटिंग के बाद दोनों 2008 में गोवा में शादी कर ली। संजू बाबा के मुताबिक उनके मान्यता की सादगी पसंद आ गई थी। मान्यता और संजू बाबा अब अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

ये भी पढ़े: Sanjay Dutt के जन्मदिन पर वाइफ Maanayata ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला मेसेज, Double iSmart का पहला लुक भी जारी

ताज़ा ख़बरें