Salman Khan vs Emraan Hashmi In Tiger 3: बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर फिल्म मेकर्स द्वारा आज रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर में सलमान खान का फुल पैक्ड एक्शन अवतार हमें देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ जोया यानि कि कैटरीना कैफ के भी कई शानदार एक्शन सीन दर्शकों को देखने को मिले हैं। सलमान खान और कैटरीना के अलावा इस फिल्म में पहली बार विलेन के तौर पर नजर आ रहे इमरान हाशमी बिलकुल अलग अंदाज़ में दिखाई दिए हैं। फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर की शुरूआत एक्ट्रेस रेवती के लाइन से होती है। जिसमें वो बोलती है कि देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है। बस एक आदमी का और फिर सलमान खान की बाइक से धांसू एंट्री फिल्म में होती है। इमरान हाशमी की आवाज़ गूंजती है और वो कहते हैं कि पहले तुमने हमें अपने परिवार व बच्चों से दूर कर दिया था और अब हम तुम्हे अपने परिवार व बच्चों से दूर कर देंगे टाइगर। फिर ये लड़ाई पर्सनल शुरू हो जाती है। कुल 2 मिनट 51 सेंकेंड के इस ट्रेलर में फिर धमाकेदार एक्शन का नजराना देखने को मिलता है।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया। उसे खबर लिखे जाने तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके थे। एक तरफ ट्रेलर जहां लोगों को खूब पसंद आ रहा है वहीं फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने इस फिल्म के ट्रेलर को बकवास करार दे दिया है। पहले उन्होने खुलासा किया था कि इमरान हाशमी फिल्म में अपने रोल को लेकर खुश नहीं हैं। उन्हे लगता है कि उनका रोल काफी कम कर दिया गया है। इसलिए वो निराश हैं। निराश हो भी क्यों न, जिस आदमी ने पूरे साल भर सिर्फ एक फिल्म के लिए दिया है। उसे कम स्पेस मिलेगा तो अफसोस तो होगा ही। कमाल आर खान के इस खुलासे पर हालाकि इमरान हाशमी का रियक्शन नहीं आया है।
News:- Emraan Hashmi is accusing #YRF for cutting his role from #Tiger3 n cheating him. Emraan was waiting for almost a year for this film. Because he was thinking that he will become a superstar after release of Tiger3. But now Emraan has left with very few scenes in the film.
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2023
कमाल आर खान ने इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर सलमान खान के डुप्लीकेट की जमकर तारीफ की है। उन्होने दावा किया है कि सलमान खान के 90 फीसद एक्शन सीन्स उनके डुप्लीकेट परवेज काजी ने किया है। जो काफी शानदार है। जबकि टाइगर बुढऊ ने सिर्फ 5 फीसद सीन्स ही किए हैं। कमाल का ये भी दावा है कि वीएफएक्स के जरिए सलमान खान को 30 साल का दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म की स्टोरी लाइन पठान,जवान,वार और टाइगर एक की तरह लग रही है। अगर ऐसा है तो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी।