Hema Malini राजनीति में खुद नहीं आना चाहती थी, उन्हे जबरदस्ती चुनाव प्रचार में ढकेल दिया गया था जानिए फिर Dream Girl ने कैसे इस चैलेंज को किया स्वीकार

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज 75 साल की हो गई हैं। ऐसे में पूरे देश से उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं फैन्स दे रहे हैं

How Hema Malini Entered Politics And More: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज 75 साल की हो गई हैं। ऐसे में पूरे देश से उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं फैन्स दे रहे हैं। 16 अक्टूबर को जन्मी हेमा मालिनी आजकल फिल्मों में कम पर राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं। वो यूपी के मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं। राजनीति में आने के लिए शुरू में उनकी कोई मंशा नहीं थी लेकिन जब उन्हे एक बार जबरदस्ती चुनावी प्रचार में धकेल दिया गया। तो फिर ड्रीम गर्ल ने राजनीति के चैलेंज को स्वीकार कर अपना एक मुकाम बनाया है। आज वो कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। साथ ही हेमा जी अपने नृत्य कला के माध्यम से भी लोगों को कई सामाजिक कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

हाल ही में हेमा मालिनी ने सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ लहरें के लिए दिए अपने इंटरव्यू में अपने फिल्मी व राजनीतिक सफर पर विस्तार से बातें की हैं। राजनीति में आने के सवाल पर हेमा जी ने कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था। पर आज उनको सभी बहुत ही सम्मान देते हैं। ये उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था क्योंकि शुरू में मुझे राजनीति के बारे में कुछ भी पता नहीं था। मुझे अचानक ही इस क्षेत्र में ढकेल दिया गया। पर अब आने के बाद मैंने इसे स्वीकार किया है। इस मौके पर जब ड्रीम गर्ल से उनके शुरूआती भाषण के बारे में पूछा गया। तब उन्होने हंसते हुए कहा कि जब आपको इसमें ढकेल दिया गया तो आपको सबकुछ करना पड़ता है। राजनीति में भाषण से ही आप लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। अब उन्हे भाषण देना आ गया है।

हेमा जी ने इस बारे में आगे बताया कि फिल्मों में काम करना अलग है। उसकी तुलना यहां भाषण से नहीं की जा सकती है। वो विनोद खन्ना थे जिसकी वजह से मैं यहां आई। वो उस वक्त चुनाव लड़ रहे थे। उन्होने कहा कि तुम्हे चुनाव प्रचार के लिए पंजाब चलना पड़ेगा। मेरी मां से उन्होने मुलाकात की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपेई की पार्टी हैं। मेरी मां उनकी बड़ी फैन थी। तो इस तरह से शुरूआत हुई। पहले मां ने भाषण लिखकर दिया। विनोद खन्ना ने भी इसमें काफी मदद की और इसके बाद तो फिर भाषणों का सिलसिला शुरू हो गया। सब लोग पीछे पड़ गए। फिर मुझे 6 साल के लिए राज्यसभा की सीट भी मिल गई।

हेमा जी ने आगे कहा कि फिर राज्य सभा में कई धुरंधरों से मुलाकात हुई। फिर ये सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद मुझे कई मुद्दों पर बोलना पड़ा और इससे काफी कुछ नया सीखने को मिला। इसके बाद मुझे चुनाव लड़ाने की तैयारी भी शुरू हो गई। फिर मैने मथुरा को चुना और कहा कि मुझे मथुरा से चुनाव लड़ना है। तो फिर मुझे मथुरा से टिकट मिल गया और मैं सांसद बन गई। ड्रीम गर्ल ने आगे ये भी कहा कि उनकी पीएम मोदी से कई मुलाकातें हुई और कई मुद्दे को उन्होने आसानी से हल कर दिया है। उन्होने सरकार व देश की छवि बदल दी है।

ये भी पढ़े: PM Modi ने की बतौर गीतकार Garbo के गाने से नई इनिंग की शुरूआत, Kangana Ranaut से लेकर गायिका Dhvani Bhanushali ने किया रियक्ट

ताज़ा ख़बरें