- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Bollywood के दबंग Salman Khan ने Abdu Rozik को गोद में उठाकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

सिंगर अब्दु रोजिक का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बड़े भाई जान यानि की सलमान खान की गोद में हैं

- विज्ञापन -

Salman Khan Abdu Dance Video: बिग बॉस 16 प्रतियोगी रह चुके अब्दु रोजिक अभी भी खबरें में बने हुए हैं। बिग बॉस 16 फिनाले के बाद अब पार्टियों का दौर चल रहा है। ऐसे में अब्दु रोजिक का जलवा हर पार्टी में देखने को मिल रहा है। अब चाहे वो फराह खान की पार्टी हो या फिर किसी और की। अब्दु रोजिक जहां भी जाते हैं, फैन्स उन्हे देखने के लिए बेकरार दिखते हैं। ये है अब्दु रोजिक यानि की छोटे भाई जान का जलवा। भारत में फैन्स से मिल रहे इस प्यार के वो आभारी भी हैं और कई बार वो इसके लिए शुक्रिया भी कह चुके हैं।

सिंगर अब्दु रोजिक का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बड़े भाई जान यानि की सलमान खान की गोद में हैं। सलमान खान अब्दु को गोद में उठाकर अपने एक गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस कर रहे हैं। जो काफी इंटरेस्टिंग हैं। अब्दु रोजिक ने सलमान खान के डांस का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि 13 फरवरी का है। पर अब इस वीडियो पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

- विज्ञापन -

सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान और अब्दु रोजिक के इस वीडियो पर जमकर रियक्शन दे रहे हैं। कोई लिख रहा है कि वाह क्या कमाल की जोड़ी लग रही है। कोई लिख रहा है कि छोटे भाई जान और बड़े भाई जान का जलवा। तो किसी ने लिखा है कि अब्दु रोजिक का करियर बन गया भाई।

वैसे भी अब्दु राजिक आजकल कई प्रोजक्ट्स में बिजी हैं। उनका एक गाना भी रिलीज हो चुका है और छोटा भाई जान अभी मुंबई में बिग बॉस 16 फिनाले के विनर की पार्टियों में बिजी है। हाल ही में अब्दु रोजिक कई पार्टियों में भी नजर आ चुके हैं। फराह खान की बेटी के बर्थ में तो अब्दु रोजिक का जलवा देखते ही बन रहा था। अब्दु रोजिक ने इस मौके पर बिग बॉस 16 के दूसरे प्रतियोगियों के साथ जमकर मस्ती भी की।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Bollywood में Karan Johar के ताऊ ने शुरू किया था तलाक का ट्रेंड, Benazir Bhutto को दिया हीरोइन बनने का ऑफर

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -