Saira Banu Visited Ganpati Pandal In Mumbai Bandra: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो आजकल अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और हिंदी सिनेमा के अनसुने किस्सों को शेयर कर अपने फैन्स पुराने जमाने की याद दिलाती हैं। वैसे आजकल मुंबई व पूरे देश में गणेशोत्सव का माहौल है। मुंबई की बात करें तो यहां आम भक्तों के साथ ही साथ नेता व अभिनेता गणपति बप्पा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। इसी क्रम में मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो भी मुंबई के बांद्रा इलाके के एक गणपति पंडाल का दौरा करती नजर आई।
एक्ट्रेस सायरा बानों ने यहां गणपति बप्पा के चरणों में फूल अर्पित किए। बाद में बांद्रा पश्चिम के विधायक आशीष शेलार ने सायरा बानो का बुके देकर स्वागत किया और उन्हे एक स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया। सायरा के इस वीडियो को आप स्टोरी के बीच में दिए गए लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं। आपको बता दें कि सायरा 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। उनकी पहली कामयाब फिल्म याहू एक्टर शम्मी कपूर के साथ आई थी जिसका नाम जंगली था। इस फिल्म की कामयाबी के बाद सायरा ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा था।
सायरा बचपन से ही दिलीप कुमार के प्यार में पागल थी। फिर आगे चलकर ऐसे हालात बने कि दिलीप कुमार से उनकी शादी भी हो गई। सायरा ने हाल ही में इसके बारे में जिक्र अपने सोशल मीडिया पर किया था कि कैसे उन्हे दिलीप कुमार ने प्रपोज किया था और फिर दोनों की शादी हुई थी। अभी हाल ही में सायरा ने एक और मजेदार किस्से का जिक्र किया था। सायरा जी ने फिल्म दुनिया के 39 साल पूरे होने पर ये किस्सा सुनाया था। जिसमें उन्होने साहेब यानि कि दिलीप कुमार के कहने पर एक सशक्त कैमियो का रोल किया था।
सायरा के मुताबिक शादी के बाद उन्होने परिवार पर ध्यान देने के लिए ब्रेक ले लिया था और सालों तक फिल्मों से दूर रही थी लेकिन एक दिन अचानक चाय की चुसकी लेते हुए दिलीप कुमार ने सायरा से कहा कि क्यों नहीं तुम दुनिया में एक कैमियो रोल कर लेती हो। वह कैमियो मेरी वाइफ का है। तुम्हे कोई दिक्कत नहीं होगी। फिर दिलीप कुमार के इसरार पर सायरा बानो ने दुनिया फिल्म में कैमियो के जरिए वापसी की थी।