जब खूंखार विलेन रंजीत को देखते ही रोने लगी थीं Madhuri Dixit, काम करने से कर दिया था साफ़ इंकार!

रंजीत ने फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में काम किया था। इसमें वह विलेन की भूमिका में थे। वही माधुरी दीक्षित और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मुख्य किरदार में नजर आए थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई खूंखार विलेन है जिन्होंने सुनहरे पर्दे पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। अभिनेता अमरीश पुरी से लेकर शक्ति कपूर ऐसे विलन रहे हैं जिन्होंने नेगेटिव किरदार के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल की। इनमें से एक मशहूर अभिनेता रंजीत भी है जो कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए। खास बात यह है कि उन दिनों विलेन को देखने के बाद लोग रियल लाइफ में भी डरने लगे थे। अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान अभिनेता रंजीत ने अपने पुराने दिनों के अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे माधुरी दीक्षित ने उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था।

रंजीत ने ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में किया था काम
रंजीत ने फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में काम किया था। इसमें वह विलेन की भूमिका में थे। वही माधुरी दीक्षित और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसी फिल्म में रंजीत और माधुरी के बीच एक सीन फिल्माया जा रहा था लेकिन माधुरी रंजीत का नाम सुनते ही डर गई और रोने लगी। इस बात का खुलासा खुद रंजीत ने किया। रंजीत ने पुराने किस्से की याद करते हुए कहा कि, “उन दिनों सेट मेकअप रूम नहीं हुआ करते थे। मैं ऐसे ही सेट पर मस्ती-मजाक करता रहता था। मैं इंतजार कर रहा था कि अब माधुरी आएंगी और शूटिंग की शुरुआत होगी, लेकिन वे नहीं आईं। मैं इंतजार कर रहा था तब मुझे फिल्म के आर्ट डायरेक्टर ने बताया कि वे रो रही हैं और सीन को शूट नहीं करना चाहती हैं।”

क्यों रोने लगी थीं माधुरी
रंजीत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि माधुरी रो रही थीं। मैं तो सेट पर यूं ही मस्ती के लिए बोलता रहता था डार्लिंग उधर मुड़ जाओ मैं चेंज कर लेता हूं। मुझे नहीं पता था कि वे मुझसे डर कर रो रही थीं। मुझे दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए के लिए जाना था इसलिए मैंने कहा कि उन्हें बुलाइए। वे आने को तैयार नहीं थीं, लेकिन बाद में वे मान गईं। फिल्म के उस दृश्य को एक ही टेक में फिल्माया गया था।”

उन्होंने कहा कि, “नायिकाओं के साथ जोर-जबर्दस्ती करना मेरे काम का हिस्सा था, लेकिन मैंने कभी उनके साथ सच में कुछ भी बुरा नहीं किया। मेरी सभी नायिकाओं से अच्छी बनती थी। वे मेरी काफी इज्जत करती थीं। मैं उन्हें कहता था कि मेरे बाल और चेहरे को नोच दो और वे मान जाती थीं। फिल्मों में जितने भी दृश्य फिल्माए गए हैं वे सब कुशल आर्ट निर्देशकों की मौजूदगी में ही फिल्माए गए थे।”

बता दें रंजीत ने ‘करण अर्जुन’ और ‘कुर्बान’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: जब Madhuri की ख़ूबसूरती देख होश खो बैठे थे अजय देवगन, एक्ट्रेस के खातिर सिगरेट से दाग लिया था चेहरा!

ताज़ा ख़बरें