Rangeela के 28 साल हुए पूरे, इसी फिल्म के बाद Aamir Khan ने फिल्मी अवॉर्ड समारोह से बना ली थी दूरी, इस फिल्म के कारण नेपाल में हो गया था बवाल

आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मीला मातोंडकर की हिट फिल्म ‘रंगीला’ को 28 साल पूरे हो गए हैं।

Rangeela Completes 28 Years Facts About The Film: आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मीला मातोंडकर स्टारर फिल्म ‘रंगीला’ को आज 28 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 08 सितंबर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसी फिल्म के बाद आमिर खान ने फिल्मी अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लेना बंद कर दिया था। तो आज हम आपको इसी हिट फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

फिल्म ‘रंगीला’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.फिल्म में श्रीदेवी से जुड़ा एक सीन: इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और एक एक्ट्रेस के बीच सीन दिखाया जाता है, जोकि अपनी मां के साथ होती है और फिल्म के सेट पर काफी नखरे दिखाया करती है। ऐसा माना जाता है कि यह सीन श्रीदेवी पर  व्यंग्य था, क्योंकि श्रीदेवी भी अक्सर फिल्म के सेट पर अपनी मां के साथ आती थी और उनकी मां प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर अपना हुक्म चलाया करती थी। 

2.आमिर ने फिल्मी अवॉर्ड्स से मनाई दूरी: आमिर ने अपनी इस बेहतरीन फिल्म के बाद फिल्मफेयर समेत कई प्रसिद्ध फिल्मी अवॉर्ड्स से दूरी बना ली थी। माना जाता है कि आमिर ने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि उन्हें फिल्म रंगीला के लिए बेस्ट एक्टर में नोमिनेट भी नहीं किया गया था और इसके अलावा उनकी पुरानी कुछ बेहतरीन  फिल्मों को भी वो सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। इसी के बाद से आमिर ने अवॉर्ड्स समारोह को नकार दिया था। 

3.ए आर रहमान का हिंदी फिल्मों में डेब्यू: यह ए आर रहमान की पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अपना ओरिजिनल म्यूजिक दिया था। इससे पहले हिंदी डब फिल्मों में उनके सॉन्ग्स को भी डब किया गया था। 

4.नेपाल में सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म: यह फिल्म नेपाल के सिनेमाघरों में काफी लंबे दिन तक चली थी। इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए काठमांडू में लोगों ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया था। 

ये भी पढ़ें: जब Dalip Tahil को  Baazigar में SRK को मारना पड़ा भारी, बोले एक महिला  फैन ने उन्हें बोली थी यह बात

ताज़ा ख़बरें