Rajinikanth JAILER Declared A Blockbuster By Public: करीब दो सालों बाद साउथ थलाइवा रजनीकांत की धमाकेदार वापसी बड़े परदे पर फिल्म जेलर के जरिए हुई है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फैन्स के अलावा साउथ के कई स्टेट्स में आज छुट्टी घोषित की गई है। ताकि लोग रजनीकांत की ये फिल्म देख सके। मुंबई में अभिनेता रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की माने, तो चेंबूर इलाके में रजनीकांत के कट आउट पर फूल मालाओं की वर्षा के साथ ही दूध से अपने चहेते स्टार का अभिषेक लोगों ने किया है और ढोल ताशों की धुनि पर लोगों के डांस की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर आलम ये है कि लोग थियटर के अंदर भी ढोल ताशों की थाप पर जमकर डांस कर रहे हैं। साउथ के कई शहरों से खबरों आ रही हैं कि फिल्म जेलर को लेकर लोग काफी ज्यादा क्रेजी और इमोशनल हो गए हैं। रजनीकांत के पोस्टर पर दूध भी चढ़ाने की खबरें कई जगहों से आ रही हैं। बात अगर इस फिल्म की करें, तो इसमें रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया,जैकी श्रॉफ,मोहनलाल औख कन्नड स्टार शिवा राजकुमार भी फिल्म की शान को बढ़ाते नजर आते हैं।
इस फिल्म का सबसे खास गाना, जो तमन्ना भाटिया पर फिल्मांया गया है। वो पहले ही हिट हो चुका है। इस गाने का थियटर में भी लोग आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा मोहनलाल और शिवा राजकुमार की कैमियो फिल्म में जान डाल देता है। कुल मिलाकर रजनीकांत की दूसरी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी लोगों को पूरी तरह से इंटरटेन कर रही है। लोग इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म करार दे रहे हैं। कोई 5 में से 5 तो कोई 10 में से 6 प्लाइंट इस फिल्म को दे रहा है।
फिल्म में अनिरूध्द रविचंदर का संगीत कानों में मिठास घोलने का काम करता है और अनिरूध्द इसी तरह के संगीत के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि इस बार तीन बड़ी फिल्में तीन बड़े सुपरस्टार की रिलीज होने जा रही है। जेलर के बाद कल शुक्रवार को अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर की सीक्वल गदर पार्ट 2 भी रिलीज हो रही है। ऐसे में इसबार बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के आने के बाद जमकर धमाल मचेगा।