Priyanka Chopra ने सिटाडेल के प्रमोशन पर बताया उन्होने क्यों बॉलीवुड को लेकर अब बात की है

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बीती रात अपनी आने वाली साइंस फिक्शन क्राइम थ्रिलर सिटाडेल के एशिया पैशिफिक प्रेस मीट में मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि आखिर अब क्यों बॉलीवुड छोड़ने को लेकर उनका दर्द सामने आया है

Priyanka Chopra Talks On Bollywood: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बीती रात अपनी आने वाली साइंस फिक्शन क्राइम थ्रिलर सिटाडेल के एशिया पैशिफिक प्रेस मीट में मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि आखिर अब क्यों बॉलीवुड छोड़ने को लेकर उनका दर्द सामने आया है। इस मामले को लेकर प्रियंका ने कहा कि तब वो संभलने की कोशिश कर रही थी और अब वो अपना मुकाम बना चुकी हैं और इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि हर मुद्दों पर वो खुलकर बोल सकती हैं। अब उन्हे किसी की परवाह नहीं है। इसलिए उनका ये दर्द अब सामने आया है ताकि लोग जान सके, यहां मेरे साथ क्या हुआ था।

इतने लंबे समय के बाद बोलने का कारण साझा करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि सबसे पहले मैंने पोडकास्ट के दौरान अपने बचपन, किशोरावस्था, अपने करियर के शुरूआती दौर और आखिरकार उस घटना के बारे में बात की, जिसने मेरे लिए कुछ चीजें बदल दीं। उन्होंने कहा कि उस समय मेरे पास कई बार उतार-चढ़ाव आए थे, लेकिन आज, मैं इस उम्मीद में इसके बारे में बोलने में आत्मविश्वास महसूस करती हूं कि बड़े पैमाने पर लोग इस पर ध्यान देंगे, मेरे साथ सहानुभूति रखेंगे और समझेंगे कि मैं कहां से आ रही हूं। मुझे लगा कि मेरी पेशेवर यात्रा में पथरीले पैच के बारे में खुलकर बात करने के लिए यह मेरे लिए एक सुरक्षित स्थान है।

आपको बता दे कि ‘सिटाडेल’ का प्रीमियर 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा। सिटाडेल के हिंदी संस्करण को लेकर भी प्रियंका काफी एक्साइटेड हैं।जिसमें वरूण धवन और सामंता रूथ प्रभु काम कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि वो वरूण धवन से मिल चुकी हैं, वो काफी अमेजिंग एक्टर हैं। इसके अलावा सामंता भी काफी अच्छी हैं। दोनों को एक साथ देखने के लिए खुद प्रियंका काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वरूण ने उनसे बताया कि फिल्म की शूटिंग कैसी चल रही है। इसके अलावा प्रियंका ने सिटाडेल के हिंदी संस्करण के निर्माता राज और डीके से भी काफी प्रभावित हैं।

ये भी पढ़े: Parineeti Chopra और Raghav Chadha के सगाई पर लगी मुहर, तैयारियां शुरू

ताज़ा ख़बरें