भोजपुरी अभिनेता Pradeep Pandey Chintu की शूरवीर की शुरू हुई शूटिंग, Yamini Singh के साथ करेंगी चिंटू रोमांस

शूरवीर की शूटिंग यूपी के बस्ती जिले में शुरू हो गई है। फ़िल्म शूरवीर के मुख्य नायक प्रदीप पांडेय चिंटू के अपोजिट नायिका यामिनी सिंह नजर आएंगी

Pradeep Pandey Chintu And Yamini Singh Next Movie: शूरवीर शब्द सुनते ही मन मे किसी योद्धा का ख्याल आने लगता है। ऐसा लगता है कि जैसे हमारे सामने कोई भीमकाय शरीर वाला एक बेहद बलशाली पुरुष खड़ा है। जो किसी भी प्रकार की चुनौतियों का सामना हंसते खेलते कर सकता है। वो शूरवीर किसी भी प्रकार के संकट को अपने आसपास फटकने नहीं देगा। कुछ इसी प्रकार के एक शूरवीर की बात हम भी करने जा रहे हैं, जी हां उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रदीप पांडेय चिंटू के रूप में एक नया शूरवीर आपको कहीं भी मिल सकता है। इस शूरवीर की शूटिंग आज से बस्ती में शुरू हो गई है। फ़िल्म शूरवीर के मुख्य नायक प्रदीप पांडेय “चिंटू” व मुख्य नायिका यामिनी सिंह हैं।

इस फ़िल्म का बीती शाम 27 अक्टूबर को भव्य मुहूर्त हुआ और 28 अक्टूबर से शूटिंग भी शुरू हो गई। फ़िल्म शूरवीर में प्रदीप पांडेय चिंटू एक ऐसे योद्धा का किरदार निभाने वाले हैं जिसने ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव को बेहद संज़ीदगी से जिया है और हर मुश्किलों का सामना भी डटकर किया है । इस शूरवीर को निभाने के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपनी शारीरिक फिटनेस को भी काफी इम्प्रूव किया है और शूरवीर के जैसा दिखने के लिए अपनी बॉडी पर अच्छा खासा मेहनत करके एक अलग ही शेप दिया हुआ है जो दर्शकों को फ़िल्म रीलीजिंग के बाद स्पस्ट रूप से देखने को मिलेगा।

शिवराम फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस भोजपुरी फिल्म शूरवीर के निर्माता शिवराम हैं। फ़िल्म के लेखक व निदेशक आर. के. शुक्ला हैं। जबकि शूरवीर के सह निर्माता राकेश देवा पांडेय व सुग्रीम हैं। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता अजय निगम, इरफान पिंडारी व शेखर यादव है। शूरवीर का छायांकन विजय आर.पांडेय कर रहे हैं। तो वही संगीत का पक्ष मधुकर आनंद को दिया गया है, जिनके बनाये धुन पर अभिनेताओं को कानू मुखर्जी नृत्य कराने वाले हैं।

फ़िल्म शूरवीर के एक्शन मास्टर हीरा यादव हैं । मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मन्जोषी, सावन वर्मा व विकास आर पांडेय हैं। वहीं सहायक निर्देशक में राजा ठाकुर सँग राहुल पांडेय है।। प्रदीप पांडे व यामिनी सिंह के अलाना फिल्म में संजय पांडे, एहसान खान, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, अनूप, लोटा तिवारी, नीलम पांडेय, रमेश विश्वकर्मा, इरफान पिंडारी, पप्पू यादव, शिव बालक वर्मा, शुभम साहू जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

ये भी पढ़े:

ताज़ा ख़बरें