Mohd. Shami को शादी के लिए प्रपोज करने वाली एक्ट्रेस Payal Ghosh हुई ट्रोल का शिकार, बोली कोई तो हो जो पुरूषों के लिए बोले

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद लोगों ने गेंदबाज को हतोत्साहित करने का आरोप लगाया है। जिस पर एक्ट्रेस के रियक्ट किया है

Payal Ghosh Faces Brutal Trolling After Proposing To Mohd Shami: इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी गेंदबाजों की तिकड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसकी वजह से विश्वकप क्रिकेट के अब तक खेले गए लीग मैचों में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। शुरू के तीन मैचों को हिस्सा न होने के बावजूद शमी को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 11 में जगह मिली तो 4 विकेट चटकाकर शमी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और तब से लगातार वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी की निजी जिंदगी के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि उसे लेकर काफी विवाद हुआ था। अब मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से प्रभावित एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल मीडिया पर उन्हे शादी के लिए प्रपोज किया है।

एक्ट्रेस पायल घोष ने शमी को शादी के लिए प्रपोज करते हुए एक शर्त भी रखी है और वो ये है कि पहले शमी अपनी इंग्लिश सुधारें फिर वो उनसे शादी करेंगी। जब से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये प्रस्ताव रखा है। तभी से वो यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। कई यूजर्स पायल घोष पर शमी को हतोत्साहित करने का आरोप लगा रहे है। यूजर्स का कहना है कि पायल ऐसा कर शमी का ध्यान क्रिकेट से भटका रही हैं। यूजर्स से इस तरह मिली आलोचना पर अब पायल घोष ने भी रिप्लाई किया है। पायल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर यूजर्स की ट्रोलिंग का जवाब देते हुए लिखा है कि हर मीडिया वाले मुझे फोन करके कह रहे हैं कि मिस्टर शमी की पत्नी उन्हें हतोत्साहित करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही हैं।

पायल ने आगे लिखा है कि ये अभी पूरा नहीं हुआ है। हम भारत को विश्व कप #CW2023 जीतने का सपना देख रहे हैं और @MdShami11 भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं। अब समय आ गया है कि कोई पुरुषों के लिए बोले। पायल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक का कहना है कि शमी की वजह से तुमको सर्च करके देखना आया हूं , सोचा कि भाई की गर्लफ्रेंड को जरा देख लूं। दूसरे ने लिखा है कि मैडम आपकी अंग्रेजी भी पाक गेंदबाज हारिस रऊफ के गेंदबाजी जैसी है। एक अन्य ने लिखा है कि अभी इतने बुरे दिन नहीं आए हैं कि शमी तुम जैसी नचनिया से शादी करे। एक दूसरे ने लिखा है कि ये पायल की पब्लिसिटी का हथकंडा है।

आपको बता दें कि पायल घोष साउथ सिनेमा की फिल्मों के लिए जानी जाती है। 23 नवंबर को उनकी फिल्म फायर ऑफ लव रेड रिलीज होने वाली है। मतलब ये सिर्फ पब्लिसिटी का हथकंडा है और कुछ नहीं। एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ पायल एक राजनेता भी है। उन्होने रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई हाल ही में ज्वाइन की थी।

ये भी पढ़े:

Latest Posts

ये भी पढ़ें