Pankaj Tripathi ने बॉलीवुड में इस एक्टर के लिए खाई है लाठियां, बोले पहले मैं काम ढूंढता था अब काम मुझे ढूंढता है

अभिनेता पंकज त्रिपाठी आजकल अपनी आने वाली फिल्म मैं अटल हूं के लिए सुर्खियों में हैं। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। अभिनेता ने खास बातचीत में अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं

Pankaj Tripathi Is The Biggest Fan Of Sanjay Dutt: फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी आजकल अपनी आने वाली फिल्म मैं अटल हूं को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। ये फिल्म अटल जी की लाइफ पर बेस है। जिसे रवि जाधव ने निर्देशित किया है। 19 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रमोशन आजकल चल रहा है। अटल जी के जीवन पर बनी इस फिल्म के रिलीज डेट और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना की तारीख काफी आसपास है। ऐसे में कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट से भी जोड़ रहे हैं। जिसे फिल्म मेकर्स ने नकार दिया है।

वैसे बात जहां तक पंकज त्रिपाठी के फिल्म संघर्ष व उनकी कामयाबी की है। तो पंकज त्रिपाठी ने बिहार से चलकर जिस तरीके से संघर्षों से पार पाकर इस बॉलीवुड नगरी में अपनी पहचान बनाई है। वो काबिले तारीफ है। लहरें से एक पुरानी बातचीत में अभिनेता ने इस बारे में विस्तार से बातचीत की थी। इस बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि कैसे उन्होने संघर्ष के दौरान भी हार नहीं मानी थी। पंकज इस बारे में कहते हैं कि उनके पास जब काम नहीं था, तो वो फोन की घंटियां बजने का इंतजार करते रहते थे।

फोन में बराबर नेटवर्क रहे, इसलिए खिड़की पर ही फोन रखा करते थे लेकिन कई दिनों तक फोन की घंटियां नहीं बजती थी। बावजूद इसके अभिनेता ने हिम्मत नहीं हारी और आज आलम ये है कि पंकज त्रिपाठी को काम ढूंढना नहीं पड़ता है, बल्कि काम पंकज त्रिपाठी को ढूंढता रहता है। इसी बातचीत में अभिनेता ने ये भी कहा कि वो संजू बाबा यानि अपने संजय दत्त की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हैं। नौजवानी के दिनों में जब भी संजू बाबा की फिल्में रिलीज हुआ करती थी। थियटर में उसे देखने के लिए पहुंच जाते थे। पंकज ये भी बताते हैं कि वो संजू बाबा की तरह ही लंबे लंबे बाल रखकर घूमते थे और उन्ही की तरह चलने की कोशिश भी करते थे।

अभिनेता ने आगे कहा कि जब संजू बाबा की फिल्म सड़क रिलीज हुई थी, तब उस फिल्म को देखने के लिए पुलिस की लाठियां भी उन्होने खाई थी। शुरूआती दौर में छोटे छोटे रोल करके मशहूर हुए अभिनेता ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है और कई फिल्म में लीड भूमिका कर रहे हैं। जिनमें जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म मैं अटल हूं भी शामिल है। हाल ही में फिल्म मैं अटल हूं के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अटल जी के बारे में कहा कि एक बार उन्हे अटल जी का भाषण सुनने का मौका मिला था। जब वो पटना में पढ़ाई कर रहे थे।

ये भी पढ़े: Hrithik Roshan और Deepika Padukone की Fighter का दमदार ट्रेलर रिलीज, मेकर ने बताया POK का असली मलतब

ताज़ा ख़बरें