Hrithik Roshan और Deepika Padukone की Fighter का दमदार ट्रेलर रिलीज, मेकर ने बताया POK का असली मलतब

एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की लीड भूमिका से सजी फिल्म फाइटर का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म के ट्रेलर ने पीओके का असली मतलब समझाया है

Hrithik Roshan & Deepika Padukones Fighter Trailer Out: हिंदी सिनेमा में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की एक और शानदार फिल्म फाइटर का ट्रेलर आज फिल्म निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है। ऋतिक के अलावा 3 मिनट 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की दमदार एक्टिंग का नजारा हमें देखने को मिला है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर समीक्षकों व सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन है। चलिए एक एक करके जानते हैं। पर सबसे पहले बात फिल्म के ट्रेलर की करते हैं।

गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी के रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर एक तरफ जहां देशभक्ति के जज्बे से भरी है, वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म अपने संवाद के जरिए कड़ा संदेश देश के दुश्मनों को देती हैं। ट्रेलर में एक जगह ऋतिक आतंकियों से कहते हैं कि हम अपने पे आ जाए ना, तो पीओके का मतलब बदल जाएगा, लोग तब पूरे पाकिस्तान को इंडियन ऑक्युपाइड पाकिस्तान कहेंगे यानि की आईओपी। ट्रेलर में इसी तरह के कई संवाद हैं, जो आपको जोश से भर देंगे। ट्रेलर को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि इस फिल्म की कहानी को बालाकोट व पुलवामा आतंकी हमले को बेस बनाकर लिखा गया है।

उरी के बाद फाइटर एक ऐसी फिल्म है, जो हाल ही के आतंकी घटनाओं को केंद्रित कर बनाई गई है। इससे पहले हमने पिछले साल कुछ स्पाई फिल्में देखी हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। पहले पठान और उसके बाद टाइगर 3 इसका उदाहरण है और अब फाइटर से फिल्म मेकर्स की काफी उम्मीदें है कि ये फिल्म लोगो को पसंद आएगी। सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर तो फाइटर का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही मिलियन व्यूज पार कर गया है। तो वहीं एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इसे अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म करार दे रहे हैं।

एक्स पर त्यागी एचआर नाम के एक यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने एक बार फिर से अपने आप को साबित कर दिया है। जावेद नाम के एक यूजर ने ऋतिक और सिद्धार्थ आनंद को बधाई देते हुए लिखा है कि ये फिल् ब्लॉकबस्टर साबित होगी। एक अन्य ने लिखा है कि पीओके और आईओपी के संवाद इस फिल्म के मुख्य हाईलाइटेड प्वाइंट साबित होंगे। ऐसे में अब 25 जनवरी का इंतजार है, जब ये फिल्म रिलीज होगी।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने Ram Mandir उद्घाटन से पहले Ayodhya में खरीदा करोड़ों का प्लॉट, जानिए क्या है कीमत

ताज़ा ख़बरें