Pankaj Dheer ने Salman Khan को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले बचपन में वो और उसके भाई मेरे लिए बॉल लाते थे कौन जानता था कि सलमान एक दिन….

महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर ने लहरें रेट्रो से खास बातचीत में कहा कि उन्होने कई ऐसे सितारों के साथ शुरूआती दौर में काम किया, जो उस वक्त जीरो थे और बाद में वो शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गए

Pankaj Dheer Reveals Facts On Amitabh Bachchan & Salman Khans Stardom: अभिनेता पंकज धीर ने अपने करियर की शुरूआत हालाकि एक सहायक के तौर पर की थी पर स्वतंत्र रूप से फिल्म मेकिंग में करियर शुरू करने से पहले उन्हे बतौर हीरो ब्रेक मिल गया। जिसकी वजह से वो अपने लक्ष्य से भटक गए औऱ बाद में महाभारत ने उन्हे पॉपुलरिटी दी और पूरी दुनिया में पंकज धीर को इस किरदार ने मशहूर बना दिया। लहरें रेट्रो से खास बातचीत में पंकज धीर ने अपने समकालीन कई ऐसे अभिनेताओं के बारे में भी बातें की, जिन्होने पंकज धीर के साथ ही अपने करियर की शुरूआत की थी और बाद में वो बड़े सितारे बन गए।

इस कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा सवाल जब पंकज धीर से पूछा गया। तब उन्होने कहा कि अमिताभ बच्चन को वो तब से जानते हैं। जब वो परवाना फिल्म कर रहे थे। परवाना में पंकज धीर बतौर सहायक काम कर रहे थे। उस वक्त परवाना में काम कर रहे अभिनेता नवीन निश्चल अमिताभ बच्चन से बड़े स्टार थे। पंकज ने बताया कि उन्होने बतौर सहायक अमिताभ बच्चन के साथ 4 फिल्में परवाना,अदालत,बेनाम और परवरिश की थी। परवाना में अमिताभ बच्चन जीरो थे और परवरिश तक आते आते वो स्टार बन चुके थे। अभिनेता ने कुछ इसी तरह का खुलासा अभिनेता सलमान खान के बारे में भी किया।

पंकज धीर ने बताया कि सलमान खान और उसके भाई बचपन में जब हम लोग क्रिकेट खेला करते थे। तो वो क्रिकेट बॉल वगैरह लाकर देता था। तब कौन जानता था कि सलमान खान एक दिन इतना बड़ा स्टार बन जाएगा। सलमान खान के साथ शुरूआती दौर में पंकज धीर ने सनम बेवफा में चाचा का किरदार निभाया था जबकि तुमको न भूल पाएंगे में भी पंकज ने सलमान खान के साथ काम किया था। सलमान खान के बारे में पंकज आगे कहते हैं कि सलमान बहुत अच्छा बच्चा है। उसने अपने परिवार के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है। इस इंडस्ट्री में सलमान खान जैसा बड़े दिलवाला कोई है ही नहीं।

अभिनेता इरफान खान के साथ धारावाहिक चंद्रकांता में काम करने के अनुभवों को शेयर करते हुए पंकज धीर ने कहा कि इरफान उस वक्त मेरे पीछे खड़ा रहता था। कई दिनों तक उसे संवाद नहीं मिलते थे। तब मुझसे इसके लिए सिफारिश करते हुए कहता था कि पंकज जी मुझे कोई संवाद दिलवा दो कई दिनों से कुछ बोलने को नहीं मिला है। तब पंकज धीर इरफान को कुछ बोलने के लिए देते थे। इरफान खान पर पंकज ने आगे कहा कि देखो इसके बाद इरफान कहां से कहां तक पहुंच गया। ऐसे ही अक्षय कुमार की कहानी भी है। अक्षय कुमार के साथ पंकज धीर ने उनकी पहली फिल्म सौगंध से काम करना शुरू किया था। फिर साथ में कई फिल्में की और अक्षय कुमार भी बड़े स्टार बने।

ये भी पढ़े: Junior Mehmood के अलावा जानिए Bollywood के उन सितारों के नाम, जिन्होने साल 2023 में इस दुनिया को कहा अलविदा

ताज़ा ख़बरें