Celebrity Who Passed Away In 2023: कोरोना के बाद से ही बॉलीवुड के लिए खराब दौर की शुरूआत हो गई थी। साउथ की फिल्में ब्लॉक बस्टर साबित हो रही थी लेकिन बॉलीवुड में मायूसी छाई थी। दो साल तक कोई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को खीच नहीं पाई। पर साल 2023 ने आते ही कमाल कर दिया। 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरूख खान की पठान ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का सूखा खत्म कर दिया और अभी तक कई फिल्में सुपरहिट साबित हो चुकी हैं। पर इस दौरान सिनेमा और फैन्स ने कई ऐसे दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए खो दिया जिनकी कमी शायद ही कभी पूरी हो पाए।
3 फरवरी के साउथ फिल्मों के जाने माने निर्माता निर्देशक के विश्वनाथ का निधन हो गया। जिन्हे 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका था। फरवरी के महीने में ही अंदाज़ अपना अपना और लगान जैसी फिल्म में अपनी कॉमेंट्री के लिए मशहूर हुए जावेद खान अमोरोही ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद मार्च का महीना बॉलीवुड के लिए कहर बन कर आया और होली खेलने के बाद दिल्ली गए फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक फिर कभी लौटकर मुंबई नहीं आए। 09 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया।
सतीश का अचानक जाना हर किसी को सदमे में डाल गया। पर होनी को कौन टाल सकता है। बॉलीवुड के नम आँखों से अपने इस मिस्टर इंडिया के कैलेंडर को हमेशा के लिए विदा कर दिया। 5 जून को महाभारत में शकुनि का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का भी निधन हो गया। गूफी 78 साल के थे। इसके बाद टीवी अभिनेता व मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का अचानक बाथरुम में गिरने से निधन हो गया। 22 मई को साराभाई वर्सेस साराभाई से मशहूर हुई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की 38 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मई महीने में ही खोसला का घोषला और ओम शांति ओम जैसई फिल्मों व कई टीवी शोज में काम करने वाले अभिनेता नीतेश पांडे भी हमको छोड़कर चले गए।
वेबसीरीज मिर्जापुर व कई दूसरे शोज में काम करने वाले शाहनवाज प्रधान, नुक्कड़ फेम समीर खाखर, सीआईडी फेम दिनेश फडनिस उर्फ फ्रेडी के अलावा अखिल मिश्रा का निधन भी इसी साल हुआ है। हिंदी सिनेमा में बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाले जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद ने भी इसी साल 8 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन के लिए आए फैन्स व साथी कलाकारों की आँखे नम थी। सतीश कौशिक व जूनियर महमूद जैसे कलाकार भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका फन हमेशा याद किया जाता रहेगा।
ये भी पढ़े: Kajol क्यों कभी भी मारपीट और मोलेस्टेशन वाले सीन नहीं करना चाहती हैं?