Orry Finally Enters The Bigg Boss 17 House As A Wildcard: बी-टाउन के गलियारों में आजकल ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। अब घर है कि ओरी की कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस 17 के घर में एंट्री हो गई है। जानकारी के मुताबिक ओरी ने बतौर वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश पाया है। इससे पहले वाइल्डकार्ड के रूप में बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में एल्विश की एंट्री हुई थी और वो शो के विजेता बन गए थे। तो ऐसे में अब ओरी से भी लोग यही आशा करते हैं कि वो घर में अच्छा खेले। ओरी ने इस बात की जानकारी खुद ही अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए सलमान खान के साथ इमेज शेयर किया है। जिसमें ओरी बिग बॉस 17 शो होस्ट सलमान खान के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के देखकर ये कहा जा सकता है कि ओरी ने अपने एंट्री वाले एपिसोड की शूटिंग करते वक्त ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ओरी ने इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बस इसे यहीं छोड़ रहा हूं। ओरी के इस पोस्ट पर सबसे पहले एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने रियक्ट किया है।
जान्हवी कपूर ने ओरी के सलमान खान के साथ शेयर किए गए इमेज पर रियक्ट करते हुए लिखा है कि क्या ये दुनिया तैयार है। एक और यूजर ने लिखा है कि इंतजार नहीं हो रहा है। एक दूसरे ने लिखा है कि गेम ओवर। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यहां भी ओरी के हैंडल पर रियक्ट करते हुए लिखा है कि अरे भाई कोई तो बता दो कि ये बंदा आखिर करता क्या है। एक ने लिखा है कि आप ओरी के पीछे और ओरी आपके पीछे। कनिका कपूर ने रियक्ट करते हुए ओरहान के नाम के आगे फायर इमोजी लगाया है।
आपको बता दें कि इससे पहले ओरी के नाम को लेकर काफी बज बनाया गया था और ये शुरूआत करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 से हुई थी। जब करण ने सारा अली खान और अनन्या पांडे से ओरी कौन है और करता क्या है सवाल पूछा था। तभी से ओरी का नाम सुर्खियों में हैं और अब ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि बिग बॉस 17 का सदस्य बन चुका है और सोशल मीडिया पर फैन्स उस एपिसोड का वेट कर रहे हैं। जब ओरी नजर आएंगे। खबर तो ये भी है कि कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोरा की भी वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकती है।