Dinesh Lal Yadav Nirahua और Amrapali Dubey की चीख के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आजमगढ़ में हुई शुरू

फ़िल्म चीख में एक्शन,रहस्य,रोमांस और रोमांच भी भरपूर दिखाई पड़ेगा। फ़िल्म चीख में गीत संगीत के पहलू को भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है

Nirahua And Amrapali Dubeys New Bhojpuri Film Cheekh: भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की लीड भूमिका से सजी नई फ़िल्म “चीख” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शुरू हो गई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ का संसदीय क्षेत्र भी है और ऐसे में सांसद व अभिनेता निरहुआ अपने ही क्षेत्र में फ़िल्म की शूटिंग करके जनता से बेहतर तालमेल बैठाकर रखे हुए हैं। फ़िल्म चीख की कहानी एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर विषय पर आधारित है जो निश्चित रूप से दर्शकों के रोमाँच को और बढ़ाने का काम करेगी।

फ़िल्म चीख में एक्शन,रहस्य,रोमांस और रोमांच भी भरपूर दिखाई पड़ेगा। फ़िल्म चीख में गीत संगीत के पहलू को भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है । और संगीत निर्देशक इस दिशा में बेहतरीन काम कर रहे हैं । फ़िल्म चीख के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी विगत महीने में आजमगढ़ और आसपास के इलाकों में ही कि गई थी। यहां के वातावरण में इस फ़िल्म की ख़ुशबू अच्छी तरह से रच बस गई है । दिनेश लाल यादव ने इस फ़िल्म के जरिये पूरी टीम को अपने संसदीय क्षेत्र की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने और इसे दुनिया के पटल पर लाने का भरपूर मौक़ा दिया है।

फ़िल्म चीख के निर्माता सुधीर सिंह कहते हैं कि फ़िल्म चीख आज के तकनीकी संसाधनों से लैश आधुनिक युग की चुनौतियों और उससे निबटने की तरकीबों पर आधारित फ़िल्म है । टेक्नोलॉजी के इस जमाने मे फ़िल्म में बेहद संवेदनशील मुद्दे को काफी संज़ीदगी से उठाया गया है । हम लोग इस फ़िल्म के मोटो को समझने के बाद ही इसकी तैयारियों में लग गए थे । हमें अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है और पहले शेड्यूल की सफ़लता के बाद हम यह काफी जिम्मेवारी के साथ कह रहे हैं कि यह एक बेहद खूबसूरत फ़िल्म बनेगी । दिनेश जी, आम्रपाली जी और धीरज ठाकुर इस फ़िल्म को बहुत ही खूबसूरत मोड़ पर लाकर खड़ा किये हैं। फ़िल्म के इस दूसरे शेड्यूल में हम हर एक सीन को उसके मिजाज के अनुरूप ही ढालने की कोशिश कर रहे हैं । फ़िल्म ने अब अपना आकार लेना शुरू कर दिया है और अब हमारी कोशिश है कि हम इसे जल्द पूरा करके दर्शकों के बीच शीघ्र लेकर आ जाए।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म चीख के निर्माता सुधीर सिंह और निर्देशन धीरज ठाकुर कर रहे हैं। धीरज ठाकुर ने इस फ़िल्म के बारे में बताया कि हम इस दूसरे शेड्यूल में फ़िल्म के बाकी बचे भाग को शूट कर लेंगे, यहां आजमगढ़ में ही हमने अपनी फिल्म की पूरी शूटिंग कम्प्लीट करने का निर्णय लिया है और इस दिशा में हम अपने आखिरी पड़ाव की तरफ ही हैं । फ़िल्म चीख के बाकी कलाकारों में संजय पांडे,अर्चना सिंह राजपूत,संतोष पहलवान ,जितेंद्र झा,प्रेम दुबे,धर्मेन्द्र सिंह,आर्यन बाबू,छोटी,निशा सिंह,सोनिया मिश्रा,जेश केशरवानी आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Pradeep Pandey Chintu ने फिल्म Fida के ऑन लोकेशन पर भोजपुरी अभिनेताओं को सुनाई खरी खोटी, कहा पब्लिक मंच पर पर्सनल खुन्नस निकालना बंद…

ताज़ा ख़बरें