Pradeep Pandey Chintu ने फिल्म Fida के ऑन लोकेशन पर भोजपुरी अभिनेताओं को सुनाई खरी खोटी, कहा पब्लिक मंच से पर्सनल खुन्नस निकालना बंद करें

भोजपुरी फिल्म अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू आजकल अपनी आने वाली फिल्म फिदा की शूटिंग में व्यस्त हैं। मुंबई में इस फिल्म के ऑन लोकेशन शूटिंग के मौके पर एक्टर ने लहरें भोजपुरी से बात करते हुए विवादों के जरिए इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे लोगों को जमकर लताड़ा

Pradeep Pandey Chintu Fida On Location: भोजपुरी फ़िल्म जगत के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पाण्डेय चिंटू संयोगिता यादव और आरोही रावत की लीड भूमिका से सजी भोजपुरी फिल्म फिदा के बाकी हिस्से की शूटिंग मुम्बई के मड आइलैंड में पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक इस फ़िल्म की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग बीते महीने में उत्तर प्रदेश के बनारस, मिर्जापुर के आसपास की गई है। प्रदीप पाण्डेय चिंटू की विशेष भूमिका वाली इस फ़िल्म में त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों के एक नए अध्याय की नई इबारत को दर्शाया गया है । फ़िल्म फिदा में भोजपुरी सिनेमा के दर्शको को एक अनूठा प्रयोग भी देखने को मिलेगा । फ़िल्म फिदा में बॉर्डर पार के प्रेम सबन्धों और एक सैनिक की अपने देश के प्रति कर्त्तव्य व प्रतिबद्धता के साथ निजी जीवन की मजबूरियों को दिखाने की कोशिश की गई है।

इस फ़िल्म में एक बेहतरीन कहानी के साथ मनोरंजक गीत संगीत को भी प्रमुखता के साथ जगह दिया गया है । फ़िल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत संगीत को फ़िल्म की स्थिति हिंसाब से ढाला गया है। फिल्म की शूटिंग के साथ ही फिदा की मुम्बई में डबिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी जारी है । निर्माता निर्देशक फ़िल्म को जल्द रिलीज़ करने की कोशिश में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश में लगे हुए हैं। लहरें भोजपुरी से इस मौके पर बात करते हुए प्रदीप पांडेय ने कहा कि भोजपुरी में अब पारिवारिक और अच्छी फिल्में बनने लगी हैं। पर वो अपने समकालीन हीरोज से एक अपील करना चाहते हैं कि पब्लिक मंच पर आपसी विवाद को परे रखकर जनता के सामने नजर आएं, क्योंकि जनता ने ही उन्हे इस काबिल बनाया है। इसलिए अपने विवाद को एक तरफ रखकर भोजपुरी सिनेमा के विकास और दर्शकों को अच्छी सिनेमा देकर इंडस्ट्री के विकास में अपना योगदान करें।

फ़िल्म फिदा के बारे में लहरें भोजपुरी से खास बातचीत करते हुए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने ये भी कहा कि हमने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है और इस फिल्म को और बेहतर लुक देने के लिए हमने ये शेड्यूल मुम्बई में लगाया है ताकि कोई कसर बाकी ना रह जाये। अब हमारी कोशिश यही रहेगी कि इस फ़िल्म को जल्द थियेटर तक लेकर आया जाए। रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह हैं जबकि भोजपुरी के जाने माने निर्देशक दिनकर कपूर उर्फ केडी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिदा के संगीत निर्देशन का जिम्मा राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने सम्भाला है ।

फ़िल्म फिदा के कलाकारों की बात किया जाए तो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव, आरोही रावत,नीलम गीरी,राजवीर सिंह राजपूत,सुशील सिंह,सन्तोष पहलवान,नीलम पाण्डेय,नमिता पांडे,विवेक सिंह, सनी ओझा,वैष्णवी चावला और स्वैगी सिंह राजपूत भी सहायक भूमिका में हैं। हाल ही में प्रमोद पांडेय चिंटू की आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म विवाह 3 का टीवी पर वर्ल्डवाइड प्रीमीयर हुआ है। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। प्रमोद पांडेय की आने वाली फिल्मों में फिदा के अलावा हिंदुस्तानी,कोख व पड़ोसन जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़े: ‘मैं कुछ बोलूंगा तो उनमें और मुझमें..’ Akshara Singh के आरोपों के बाद पहली बार बोले Pawan Singh!

ताज़ा ख़बरें