MTV Roadies कर्म या कांड का नया प्रोमो में हुई जमकर लड़ाई, Shark Tank सीजन वन के जज रहे Ashneer Grover को देख फैन्स हैरान

एमटीवी रोडीज हमेशा से ही अपने आप में एक नया लेवल लेकर आता है। जो हमें अब रोडीज के नये प्रोमों कर्म या कांड में दिखाई दे रहा है। हाल ही में ये प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें कंटेस्टेंट की नीलामी करने की बात की जा रही है

MTV Roadies Karm Ya Kaand New Promo Out: एमटीवी रोडीज हमेशा से ही अपने आप में एक नया लेवल लेकर आता है। जो हमें अब रोडीज के नये प्रोमों कर्म या कांड में दिखाई दे रहा है। हाल ही में ये प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें अपने आप को बचाने के लिए कंटेस्टेंट को खरीदना पडता है और इसी कोशिश में सब आपस में लड़ भिड़ जाते हैं। इस प्रोमों में शिव ठाकरे का मास्क पहन बैठे हुए एक शख्स को देखकर हैरानी हुई। जिसके खिलाफ हाल ही में दिल्ली पुलिस ने जांच भी शुरू की थी और ये शख्स है शार्क टैंक इंडिया सीजन एक के जज रहे अशनीर ग्रोवर। अशनीर को इस प्रोमों में देखकर फैन्स हैरान हो गए हैं।

रियलिटी एडवेंचर शो एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड के नये प्रोमो में शिव ठाकरे के मास्क वाले अशनीर ग्रोवर के साथ ‘कंटेस्टेंट ऑक्शन’ को दिखाया गया है। जिसके बाद गैंग लीडर्स के बीच झगड़ा होता है। इसमें व्यूअर्स को पर्सनल इंटरव्यू राउंड की एक झलक देखने को मिलती है, जहां होस्ट सोनू सूद ने खुलासा किया कि कंटेस्टेंट्स को गैंग में लेने के लिए नीलामी होगी और प्रोमो के साथ बोली लगनी शुरू होती हुई। इसमें गैंग लीडर्स के साथ बैठे ‘शार्क टैंक 1’ के अशनीर ग्रोवर की झलक भी दिखाई गई है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई हैरानी भरे कमेंट्स यूजर्स की तरफ से आ रहे हैं।

अधिकतर यूजर्स ने अशनीर को लेकर सवाल पूछा है कि अशनीर इस शो में क्या कर रहे हैं। अशनीर यहां कैसे हैं। बहरहाल अब ‘कर्म या कांड’ की लड़ाई शुरू हो गई है। शो दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करता है। ‘रोडीज- कर्म या कांड’ का प्रीमियर 3 जून शाम 7 बजे और उसके बाद हर शनिवार और रविवार को सिर्फ एमटीवी और जियो सिनेमा पर होगा। तो तैयार हो जाइए आप इस नये एडवेंचर के लिए।

ये भी पढ़े: Dahaad एक्टर Gulshan Devaiah ने हर मुकाम पर अपने आप को किया है साबित, बावजूद इसके नहीं मिला वो सम्मान

Latest Posts

ये भी पढ़ें