Dahaad एक्टर Gulshan Devaiah ने हर मुकाम पर अपने आप को किया है साबित, बावजूद इसके नहीं मिला वो सम्मान

28 मई 1978 को जन्मे गुलशन देवैया ने अपने आपको एक सशक्त अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया है। जन्मदिन के इस मौके पर आइए गुलशन के सात ऐसे किरदारों की बात करते हैं, जिसने एक्टर को इस इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद की है

Dahaad Actor Gulshan Devaiah Birthday Special: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया की लीड भूमिका से सजी वेब सीरीज दहाड़ को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस सीरीज में पुलिस वालों के रोल में सोनाक्षी के साथ अभिनेता गुलशन देवैया के अभिनय को भी लोगों और समीक्षकों ने काफी सराहा है। 28 मई 1978 को जन्मे गुलशन देवैया आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आइए इस मौके पर उनकी अब तक की जर्नी पर डालते हैं एक नजर। गुलशन के सात ऐसे किरदारों की बात करते हैं, जिसने एक्टर को इस इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद की है।

1- हंटररर- गुलशन ने इस फिल्म में एक सेक्स एडिक्ट मंदार के किरदार को अपनी स्वाभाविक अदाकारी से यादगार बना दिया था। हालांकि यह एक वयस्क कॉमेडी थी परन्तु इस किरदार पर गुलशन की स्पष्टता ने सुनिश्चित किया कि फिल्म में मंदार को सौंदर्यपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया गया था।

2-शैतान- एक्टर गुलशन देवैया ने इस फिल्म में करण चौधरी उर्फ ​​केसी की भूमिका निभाई थी, जो एक बिगड़ैल लड़का है और एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है।ये उन शुरूआती फिल्मों में से एक थी जहां गुलशन को एक सशक्त किरदार में देखा गया और एक विश्वसनीय अभिनेता के रूप में सराहा गया। किरदार के सनकीपन के उनके चित्रण से उन्हें कई प्रशंसक मिले। इसी साल इनको फिल्मफेयर ने बेस्ट एक्टर डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी किया, जो अपने आप में बड़ी बात थी।

3- गोलियो की रासलीला राम-लीला- फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम-लीला में भवानी, जडेजा कबीले के सदस्य के रूप में गुलशन देवैया ने यह साबित कर दिया था कि वह ग्रे किरदारों को भी चित्रित कर सकते हैं। मुख्य पात्रों की प्रेम कहानी में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक होने के कारण दर्शक उनसे नफरत करना पसंद करते थे। पर इस किरदार को भी गुलशन ने पूरी शिद्दत के साथ जीवन्त कर दिया था।

4- मर्द को दर्द नहीं होता- फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता, में गुलशन को डबल रोल में देखा गया था। इन्होने दो पूरी तरह से अलग किरदार को निभाया था । कराटेमणि और जिमी। दर्शकों के लिए ये अपने आप में नया पर दोनों पात्रों को चित्रित करते हुए देखना उनके लिए एक ट्रीट की तरह था। 2020 में इसके लिए गुलशन ने बेस्ट एक्टिंग के लिए सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीत ये साबित कर दिया कि उनमें भी एक्टिंग की स्किल भरी पड़ी है।

5- बधाई दो- इस फिल्म में बिल्कुल आश्चर्यजनक गुलशन देवैया एक वकील गुरु नारायण की भूमिका निभा रहे थे, जो अभिनेता राजकुमार राव के चरित्र की प्रेम रुचि थी। इस विचित्र किरदार के उनके चित्रण ने LGBTQ समुदाय के आसपास के सभी प्रकार के रूढ़िवादों को तोड़ दिया।

6- घोस्ट स्टोरीज- इस वेब सीरीज में अभिनेता गुलशन देवैया पूरी तरह से न पहचाने जाने वाले लुक में थे। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इसमें देखा गया कि गुलशन एक ज़ोंबी राक्षस की भूमिका निभाता है और सही लुक पाने के लिए भारी प्रोस्थेटिक्स का उपयोग करते है। हालांकि यह एक छोटा रोल था पर गुलशन ने यहां भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता और आखिर में बात करते हैं हालिया रिलीज बेव सीरीज दहाड़ की। दहाड़ में गुलशन देवैया देवीलाल सिंह की भूमिका में है, जो एक पुलिस वाला है एक्टर इसमें एक सीरियल किलर का पीछा करते है। इस किरदार में गुलशन की दूरदर्शी सोच और अभिनय ने फिर से सभी को दीवाना बना दिया है। गुलशन आज भले ही अपने करियर के पीक पर हो। पर इस एक्टर को उतना सम्मान शायद नहीं मिल पाया जिसका वो असल में हकदार है।

ये भी पढ़े: कॉमेडियन Rajeev Nigam ने बाघेश्वर धाम वाले बाबा Dhirendra Shastri को कहा चिंदी तो भड़के गए यूजर्स

ताज़ा ख़बरें