Mithun Chakraborty की Commando को 35 साल हुए पूरे, इस फिल्म में मिथुन ने किए थे काफी खतरनाक स्टंट

मिथुन चक्रवर्ती की धमाकेदार एक्शन फिल्म कमांडो को 35 साल पूरे हो गए हैं, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Mithun Chakraborty Commando completes 35 years facts about film: बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्शन फिल्म कमांडो को 35 साल पूरे होने वाले हैं। इस फिल्म को 17 जून 1988 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को बी सुभाष ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के 35 साल पूरे हो जाने पर हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बतायेंगे। 

कमांडो से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स: 

1.80 के दशक की सबसे खतरनाक एक्शन फिल्म: साल 1988 में आई मिथुन की यह फिल्म उस समय की सबसे खतरनाक एक्शन फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में काफी जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले। इस फिल्म में हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीन देखने को मिले थे। 

2.मिथुन के खतरनाक स्टंट: इस फिल्म में कमांडो के रूप में मिथुन ने कई खतरनाक स्टंट अपने आप किए थे। इन स्टंट्स को करने के चलते उन्हें काफी चोटें भी आईं थी। 

3.हॉलीवुड फिल्म की रीमेक: मिथुन की कमांडो अमेरिकन निंजा (1985) और व्हेयर ईगल्स डेयर (1968) की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। फिल्म कमांडो के कई एक्शन इन दो फिल्मों के अलावा रोमांसिंग द स्टोन से भी इंस्पायर थे। 

4.बी सुभाष और मिथुन की छठी फिल्म: बी सुभाष जिन्होंने मिथुन के साथ डिस्को डांसर जैसी हिट फिल्म बनाई थी, कमांडो मिथुन के साथ उनकी लगातार छठी फिल्म थी। 

5.फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट: इस फिल्म की कास्टिंग काफी जबरदस्त थी। मिथुन के अलावा इस फिल्म में मंदाकिनी, फिल्म टार्जन के हेमंत बिरजे और शशि कपूर जैसे कलाकार थे। इस फिल्म में हेमंत बिरजे सेकेण्ड लीड थे।

6.फिल्म का सीक्वल जो नहीं बन पाया: साल 1994 में सनी देओल और मिथुन को लेकर इस फिल्म का सीक्वल ब्लैक कैट कमांडो अनाउंस किया गया था। लेकिन यह सीक्वल बन नहीं पाया था। 

7.फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार: इस फिल्म के सारे किरदार काल्पनिक थे, बस इंदिरा गांधी का किरदार रियल था। इंदिरा गांधी का किरदार अभिनेत्री आशा शर्मा ने निभाया था। 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan से पहले Abhishek Bachchan को ऑफर हुई थी Lagaan, अभिषेक बोले बढ़िया रहा मैंने यह फिल्म नहीं की

ताज़ा ख़बरें