Mithun Da के बेटे Mimoh Chakraborty ने पिता द्वारा B-Grade की फिल्में करने का किया बचाव, कहा ये सब परिवार के लिए किया

मिमोह चक्रवर्ती ने पिता मिथुन चक्रवर्ती के बी-ग्रेड की फिल्मों में काम करने पर पहली बार रियक्शन दिया है। उनका मानना है कि पिता जी ने परिवार के लिए ये सब किया था।

Mimoh Chakraborty Reacts To His Fathers B-Grade Movies: बॉलीवुड के डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती के दोनों बेटे आजकल काफी चर्चा में हैं। इसी साल मिथुन दा के छोटे बेटे नमाशी ने जहां अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत की है, वहीं बड़े बेटे मिमोह की भी फिल्मों में वापसी हुई है। दोनों बेटों का फिल्मों में ये सफर कहां तक चलेगा, ये हमे वक्त ही बताएगा, परन्तु मिमोह और नमाशी अपने पिता की बी ग्रेड फिल्मों पर बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले छोटे बेटे नमाशी ने कहा था कि उनके पिता को गुंडा जैसी बी-ग्रेड की फिल्म नहीं करनी चाहिए थी और अब इस मामले को लेकर बड़े बेटे मिमोह का रियक्शन सामने आया है।

हाल ही में मिमोह चक्रवर्ती ने सिध्दार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा है कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करके अपने परिवार और अपने व्यवसाय को मजबूत बनाने के लिए किया है। तो इसमें बुराई क्या है। एक समय ऐसा था जब पिता मिथुन चक्रवर्ती सुपरस्टार थे। पर एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास फिल्में नहीं थी। ऐसे में उन्हे अपने परिवार की देखभाल और होटल व्यवसाय को देखना था, तो उनके पास जो काम आया। उन्होने किया। तो इसमें बुराई क्या है। मिमोह ने यहां अपने छोटे भाई के बयान पर कहा कि हर किसी की अपनी सोच होती है। लेकिन मेरा जहां तक मानना है कि पिता जी ये काम परिवार,होटल और पैसे के लिए किया था।

मिमोह ने आगे कहा कि वो अभी भी डांस इंडिया डांस और दूसरे डांस बेस्ड रियलटी शो के लिए जज की भूमिका में काम कर रहे हैं। ये सब किसके लिए हैं। परिवार के लिए ही है। मिमोह ने ये भी कहा कि उन्होने बचपन में बड़े होते हुए मां योगिता बाली के करियर को भी देखा हैं और फिर पिता जी के करियर को भी देखा है। पिता मिथुन एक समय एक साथ कई शिफ्टों में काम किया करते थे। मिमोह ने ये भी कहा कि वैनिटी वैन का कल्चर उनके पिता ने ही शुरू किया था। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी सिनेमा में शानदार शुरूआत की थी और 80 और 90 के दशक के वो सबसे कामयाब सितारों में से एक थे।

इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने गुंडा जैसी कई बी-ग्रेड की फिल्मों में काम करके छोटे फिल्म निर्माताओं की रीड़ की हड्डी बने और फिल्मों की कामयाबी से उन्हे फायदा पहुंचाया। कुछ फिल्मो की शूटिंग उन्हे होटल एरिया में ही हो जाती थी। ऐसे में उनका दोनों काम एक साथ हो जाता था। मिथुन अब फिल्मों में कम लेकिन रियलटी शोज में अक्सर नजर आ जाते हैं। उन्हे हम जल्द ही फिल्म काबुलीवाला में देख पाएंगे।

ये भी पढ़े: JP Dutta की फिल्म Border की रिलीज के 26 साल हुए पूरे, Sunny Deol के रोल के लिए पहले Akshay Kumar को किया गया…

ताज़ा ख़बरें