Sunny Deol की फिल्म Border की रिलीज के 26 साल हुए पूरे, Akshay Khanna के रोल को Aamir Khan सहित 5 एक्टरों ने किया था रिजेक्ट

अभिनेता सनी देयोल आज जहां अपने बेटे की शादी में बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी बेदह ही कामयाब फिल्म बॉर्डर ने अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म आज ही के दिन 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी

Sunny Deol Border Turns 26 Years Old: अभिनेता सनी देयोल आज जहां अपने बेटे की शादी में बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी बेदह ही कामयाब फिल्म बॉर्डर ने अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं। मल्टी सितारों से सजी यह फिल्म आज ही के दिन 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। यह एक एपिक वार फिल्म थी, जिसके लेखक, निर्माता और निर्देशक जेपी दत्ता थे। इस फिल्म की कहानी भारत पाकिस्तान के 1971 की लड़ाई पर आधारित थी, जो बैटल ऑफ लांगेवाला के नाम से मशहूर है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ,सनी देयोल,सुनील शेट्टी,अक्षय खन्ना,पुनीत इस्सर,सुदेश बेरी,कुलभूषण खरबंदा,तब्बू,पूजा भट्ट और राखी ने लीड किरदार निभाए थे।

इस फिल्म के 26 साल पूरे होने पर आइए जानते हैं। इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स को, जिसे आप शायद ही जानते होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देयोल के रोल के लिए सबसे पहले फिल्म निर्माता ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया था। अक्षय कुमार के इनकार के बाद ये फिल्म सनी देयोल के पास गई और उन्होने इसे तुरंत हां कर दिया था। जबकि अक्षय कुमार ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड की थी। जो उस वक्त जेपी दत्ता के पास नहीं थी। इसके अलावा अक्षय खन्ना वाले रोल को 6 एक्टरों ने रिजेक्ट किया था। सभी का मानना था कि मल्टीस्टार कास्ट वाली फिल्म में उनके लिए कुछ करने को नहीं है। एक्टर सनी देयोल ने इस फिल्म के 26 साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बीकानेर में हुई शूटिंग को याद किया है। सनी देयोल ने इस फिल्म में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभाया था।

अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में धर्मवीर सिंह का रोल निभाया था और इस रोल को निभाने के बाद उन्होने फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। अक्षय खन्ना से पहले इस रोल को अनिल कपूर,सलमान खान,सैफ अली खान,अजय देवगन और यहां तक कि आमिर खान को भी अप्रोच किया गया लेकिन सभी ने मना कर दिया था। बाद में अक्षय खन्ना ने इस रोल को ऐतिहासिक बना दिया। इसके अलावा जैकी श्रॉफ का किरदार पहले संजय दत्त को ऑफर किया गया था लेकिन वो अपने अदालती केस के सिलसिले में व्यस्त थे। सुनील शेट्टी ने पहले अपना रोल करने से इनकार कर दिया था। शेट्टी के इनकार के बाद अरमान कोहली व संजय कपूर को अप्रोच किया गया। पर बात नहीं बनी। बाद में सुनील शेट्टी इसे करने के लिए तैयार हो गए थे।

इसी तरह तब्बू का रोल इस फिल्म में बहुत छोटा सा है। इसके लिए पहले जूही चावला को अप्रोच किया गया था लेकिन रोल छोटा होने से उन्होने करने से इनकार कर दिया था। फिल्म के 26 साल पूरे होने पर फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने कहा कि शूटिंग के वक्त सनी देयोल,सुनील शेट्टी,अक्षय खन्ना सभी मेरे घर आते थे। रसोई में जो कुछ भी होता था,खाते थे और एक परिवार की तरह हमने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। जेपी दत्ता अपने पिता को बहुत मिस करते हैं। और कहते हैं कि उनके जाने के बाद उनकी प्रेरणा खत्म सी हो गई है।

ये भी पढ़े:

ताज़ा ख़बरें