Manisha Rani ने Tony Kakkar के साथ अपने अफेयर को नकारा, Elvish की मां से बोली आप तो नहीं बनाएंगी पर आशीर्वाद दीजिए जल्द ही किसी के घर की बहू..

मनीषा रानी ने टोनी कक्कड़ के साथ अपनी शादी की खबर पर कहा कि वो टोनी के साथ एक-दो बार जरूर स्पॉट हुई हैं। पर अभी शादी तक बात नहीं पहुंची है

Manisha Rani First Reaction To Her Affair With Tony Kakkar: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फिनाले के बाद भी मनीषा रानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मनीषा बिस बॉस ओटीटी सीजन 2 की टॉप 3 प्रतियोगियों में से एक थी। दूसरे नंबर पर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान और शो को पहले नंबर पर आकर एल्विश ने जीता। टॉप 2 के दोनों प्रतियोगियों के साथ मनीषा रानी की जबरदस्त ट्यूनिंग लोगों को काफी पसंद आई थी। बिस बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले खत्म होने के बाद अब मनीषा रानी अपने कथित अफेयर और शादी को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में हैं।

खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि मनीषा रानी जल्द ही टोनी कक्कड़ से शादी करने जा रही हैं। टोनी के साथ मनीषा को कई बार एक साथ देखा गया है। जिससे इस खबर को और हवा मिल रही है कि टोनी और मनीषा के बीच कुछ चल रहा है। पर मनीषा ने इन सभी खबरों का खंडन मीडिया से बातचीत करते हुए किया है। मनीषा ने कहा कि वो टोनी के साथ एक-दो बार जरूर स्पॉट हुई हैं। पर अभी शादी तक बात नहीं पहुंची है। हम दोनों अभी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा मनीषा ने एल्विश की जीत पर भेदभाव को नकार दिया और कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि घर में अभिषेक मल्हान ने बहुत अच्छा खेला है लेकिन बाहर एल्विश के बहुत सारे फैन हैं। जिसने एल्विश को विजेता बनाया है।

मीडिया ने जब मनीषा से एल्विश की मम्मी के रियक्शन पर जवाब मांगा, जिसमें एल्विश की मम्मी ने मनीषा की तारीफ की थी और कहा था कि मनीषा उन्हे अच्छी लगती है। इस पर मनीषा ने एल्विश की मम्मी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मम्मी आप तो अपने घर का बहू नहीं बनाएंगी पर आशीर्वाद दीजिए, जल्द ही मैं दूसरे के घर की बहू बन जाऊं। मनीषा ने यहां ये भी कहा कि एल्विश को उन्होने फोन किया था। मनीषा का ये जवाब उनके प्रैंक वीडियो को लेकर था। जो हाल ही में वायरल हुआ था।

मनीषा रानी ने एल्विश के उस सवाल का जवाब भी दिए जिसमें उन्होने कहा था कि वो मनीषा के पराठे बहुत मिस कर रहा है। इस पर मनीषा के कहा कि अब समझ में आया है कि मनीषा रानी क्या चीज़ है। मीडिया से बातचीत में मनीषा ने बिग बॉस के बाद लाइफ में आए बदलावों पर भी बातचीत की और कहा कि अब काफी कुछ बदल गया है। इसे मेनटेन करना काफी मुश्किल है, पर लाइफ में आगे बढ़ना है, तो ये सब करना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़े: Sherlyn Chopra के अश्लील वीडियो केस में Rakhi Sawant और उनके वकील की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती हैं गिरफ्तार

Latest Posts

ये भी पढ़ें