Sarfarosh की रिलीज के 25 साल पूरे, जानते हैं पहले Aamir Khan ने डायरेक्टर John Mathew को लेकर क्यों जाहिर किया था शक

निर्देशक जॉन मैथ्यू के डायरेक्शन में 1999 में सिनेमा परदे पर रिलीज हुई फिल्म सरफरोश के 25 साल अप्रैल महीने में पूरे हो चुके हैं

Aamir Khan On Sarfarosh,Director John Mathew & Sonali Bendre: निर्देशक जॉन मैथ्यू के डायरेक्शन में 1999 में सिनेमा परदे पर रिलीज हुई फिल्म सरफरोश के 25 साल अप्रैल महीने में पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर इस फिल्म की फिर से स्क्रीनिंग की योजना बनाई जा रही है। आयोजक चाहते हैं कि इस स्क्रीनिंग में आमिर खान और सोनाली बेंद्रे के अलावा फिल्म के और कलाकार मौजूद रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 10 मई को मुंबई के जुहू पीवीआर सिनेमा में सरफरोश फिल्म की रि-स्क्रीनिंग का प्लान बनाया जा रहा है। इस मौके पर चलिए लहरें आपके लिए आमिर खान का एक फ्लैशबैक इंटरव्यू लेकर आ रहा है। जिसमें अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग और कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था। तो चलिए कुछ यादों को फिर से ताजा करते हैं।

आमिर खान ने सबसे पहले इस इंटरव्यू में ये बताया था कि जब डायरेक्टर जॉन मैथ्यू उनके पास फिल्म सरफरोश का आइडिया लेकर पहुंचे थे। तब उन्होने जॉन का नाम नहीं सुना था। जॉन उस समय कुछ विज्ञापनों के जरिए शोहरत पाई थी और फिल्म बनाने की ओर अग्रसर थे। आमिर ने कहा कि वो सबसे पहले नाम सुनकर हैरान हो गए। बोले की जॉन मैथ्यू तो अंग्रेजी नाम है। तो क्या ये हिंदी फिल्म बना लेगा। पहले तो कभी कोई मशहूर फिल्म बनाई नहीं है, लेकिन जब आमिर खान ने फिल्म सरफरोश की कहानी सुनी तो वो तुरंत तैयार हो गए।

आमिर ने कहा कि सरफरोश फिल्म की कहानी इंडिया और पाकिस्तान से संबंधित थी और ये बयां कर रही थी कि कैसे कुछ लोग देश में रहकर पाकिस्तान के इशारे पर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। आमिर ने कहा कि इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे के साथ काम करने का उनका अनुभव कमाल का था। इसके अलावा मुकेश ऋषि के साथ काम करना लाजवाब था। पूरे फिल्म की स्टार कास्ट ने बहुत ही मेहनत से इस फिल्म में काम किया था और जब फिल्म कामयाब हुई तो उन्होने बहुत खुशी हुई थी।

अभिनेता ने आगे बातचीत में कहा कि उस दौर में उनकी 4 फिल्में कामयाब हुई थी। जिनमें सरफरोश, राजा हिंदुस्तानी, इश्क,रंगीला और गुलाम जैसी फिल्में शामिल थी। आमिर खान के साथ इस पूरी बातचीत को देखने के लिए आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढे: Manoj Bajpayee की Bhaiyya Ji का ट्रेलर देख हैरान रह जाएंगे आप, क्या कमाल का किया है एक्शन, ऐसा अवतार आपने कभी नहीं देखा…

ताज़ा ख़बरें