Stars Who Rejected Amitabh Bachchan Sooryavansham: फिल्म निर्देशक ईवीवी सत्यनारायण के निर्देशक में बनी फिल्म सूर्यवंशम की चर्चा अक्सर होती है। अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या की लीड अदाकारी से सजी इस फिल्म को करीब हर एक दो महीने बाद टीवी पर देखने को मिल जाता है। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म के मुहुरत शॉट पर साउथ इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकारों की मौजूदगी रही थी। इस फिल्म का मुहुरत क्लैप साउथ स्टार नागार्जुन ने दिया था। हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए करीब 24 साल हो गए हैं। इन 24 सालों में ये फिल्म इतनी बार लोगों ने देखी है कि ये अब कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है।
अभिताभ बच्चन ने इस फिल्म में पिता भानु प्रताप ठाकुर और बेटे हीरा ठाकुर दोनों का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में कादर खान और अनुपम खेर व मुकेश ऋषि लीड में नजर आए थे। इस फिल्म में रेखा ने अपनी आवाज़ एक्ट्रेस जयशुधा यानि शारदा ठाकुर के लिए डब की थी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या की यह पहली हिंदी फिल्म थी। उन्होने इस फिल्म को करने के लिए इसलिए हामी भरी थी, ताकि वो अमिताभ बच्चन के साथ काम कर सके। उनका ये सपना तो पूरा हो गया था। पर क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को करने से पहले कई बड़े बड़े सितारों ने मना कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक पहले अमिताभ बच्चन के डबल रोल के लिए सलमान खान,आमिर खान,अजय देवगन,सनी दयोल,अनिल कपूर,जैकी श्रॉफ,गोविंदा,अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी और यहां तक कि ये फिल्म सैफ अली खान को भी ऑफर की गई थी। पर सभी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। ये सभी उस वक्त बड़े सितारे थे और कोई भी फिल्म में बाप और बेटे के किरदार के रूप में अपने आप को ढालना नहीं चाहता था। बाद में जब इस फिल्म का ऑफर अमिताभ बच्चन के पास गया, तो उन्होने तुरंत हां कर दी।
कहते हैं कि करीब 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। पर बाद में इस फिल्म ने टीवी पर प्रसारित होने का एक नया रिकॉर्ड्स बना दिया था। यह फिल्म एक तमिल फिल्म की हिंदी रिमेक है।