Madhuri Dixit और Karisma Kapoor ने फिल्म Dil To Pagal Hai की याद दिलाई, यूजर्स बोला Shah Rukh Khan की बस कमी है

एक पार्टी में शामिल हुई 90 के दशक की दो खूबसूरत हीरोइन माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर। जिन्होने फिल्म ये जवानी है दीवानी के आइकॉनिक सांग बलम पिचकारी पर जमकर कमर लचकाए

Madhuri Dixit And Karisma Kapoor Dance Together: फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के दस साल पूरे हो गए हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर,दीपिका पादुकोण,कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर ने लीड भूमिका निभाई थी। 2013 में रिलीज ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इसी तरह की एक पार्टी में शामिल हुई 90 के दशक की दो खूबसूरत हीरोइन माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर। जिन्होने फिल्म ये जवानी है दीवानी के आइकॉनिक सांग बलम पिचकारी पर जमकर कमर लचकाए।

माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर का ये डांस वीडियो देखकर हमें 1997 में रिलीज हुई फिल्म दिल तो पागल है की याद आ गई। जिसमें माधुरी ने पूजा और करिश्मा कपूर ने निशा नाम के डांसर की भूमिका बड़े ही शिद्दत के साथ निभाई थी। शाहरूख खान की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म बेहद ही कामयाब हुई थी। 90 के दशक की इस फिल्म के डांस की तरह ही माधुरी और करिश्मा ने फिर वही जादू रिक्रिएट किया है। करिश्मा कपूर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंसटाग्राम पर शेयर किया है। करिश्मा ने कैप्शन दिया है कि डांस ऑफ इन्वॉय फ्रेंडशिप #dtpg #dancepartner #forever।

करिश्मा के इस डांस वीडियो पर आम यूजर्स के अलावा कई बड़े सेलेब्स ने भी कमेंट्स किया है। एक यूजर ने लिखा है कि बस शाहरुख खान की कमी रह गई है। तो वहीं करीना कपूर खान ने दिल के इमोजी के साथ बहन करिश्मा के इस डांस वीडियो को ओल्डी गोल्डी सुपरस्टार्स करार दिया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि दिल तो पगला गया है। एक यूजर ने तो करिश्मा पर कमेंट करते हुए लिखा है कि अभी भी कितनी खूबसूरत लग रही हो।

आपको बता दें कि दोनों ही एक्ट्रेसेस आजरल अपने अपने परिवार व बच्चों की देखभाल में वक्त बिता रही हैं, लेकिन इन दोनों को जब भी समय मिलता है। दोनों किसी न किसी प्रोजक्ट में नजर आ जाती हैं। माधुरी दीक्षित को हमने आखिरी बार मजा मा में देखा था। इसके अलावा वो रियलटी शोज में भी दिखाई दे जाती हैं। जबकि वहीं करिश्मा कपूर की बात करें तो वो द फेम गेम के बाद ब्राउन में नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़े: Salman Khan ने जब Saroj Khan के साथ काम न करने की खाई थी कसम, Saroj ने भी दिया था तगड़ा जवाब

Latest Posts

ये भी पढ़ें