Salman Khan ने जब Saroj Khan के साथ काम न करने की खाई थी कसम, Saroj ने भी दिया था तगड़ा जवाब

फिल्म अंदाज़ अपना अपना के एक गाने की शूटिंग के वक्त सलमान खान और मशहूर कोरियोग्राफर रही सरोज खान के साथ कुछ विवाद हो गया था। जिसे लेकर काफी हंगामा तब हुआ था

Salman Khan Saroj Khan Andaz Apna Apna Controversy: अभिनेता सलमान खान को मैंने प्यार किया की सफलता के बाद भी कई सालों तक फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। इन्ही संघर्ष भरे दिनों में सलमान खान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज़ अपना अपना की शूटिंग की थी। इसी फिल्म के एक गाने की शूटिंग के वक्त सलमान खान और मशहूर कोरियोग्राफर रही सरोज खान के साथ कुछ विवाद हो गया था। जिसे लेकर काफी हंगामा तब हुआ था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सलमान खान ने गुस्से में तब सरोज खान से कहा था कि जब मैं बड़ा स्टार बन जाऊंगा, तब आपके साथ काम नहीं करूंगा। इस पर सरोज खान ने भी तगड़ा जवाब दिया था।

दरअसल सरोज खान की एक वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हुई है। जिसमें सरोज खान एक पुराने इंटरव्यू में अपने और सलमान खान के साथ हुए विवाद की असली वजह बता रही हैं। इस वीडियो में सरोज खान कह रही हैं कि एक गाने की शूटिंग के दौरान आमिर खान को डांस के स्टेप कुछ ज्यादा दिए गए और आमिर की अपेक्षा सलमान खान को कम स्टेप मिले। इस वजह से सलमान खान सरोज खान से नाराज हो गए थे। हालाकि सरोज खान ने कहा कि वो फिल्म अंदाज़ अपना अपना की शूटिंग के दौरान अपने डायरेक्टर को फॉलो कर रही थी। वो जैसा कह रहे थे वैसे ही स्टेप को एक्टरों को दे रही थी।

इसके बावजूद सलमान खान सरोज खान से इतना भड़क गए थे कि गाली देकर सलमान ने सरोज खान के साथ काम न करने की बात करते हुए कहा था कि वो जब बड़े स्टार बन जाएंगे, तो तुम्हारे यानि कि सरोज खान के साथ काम नहीं करेंगे। इस पर सरोज खान ने भी सलमान खान को तगड़ा जवाब देते हुए कहा था कि रोजी अल्लाह देता है तुम नहीं। कहते हैं इसके बाद सलमान खान ने सरोज खान के साथ काम करना बंद कर दिया था।

हालाकि समय के बदलते चक्र के हिसाब सलमान खान की नाराजगी भी खत्म हो गई थी। तभी तो कहते हैं कि दबंग 3 की शूटिंग के दौरान जब मास्टर जी यानि सरोज खान के पास काम नहीं था, तब सलमान खान ने उनकी मदद की थी। इतना ही नहीं सरोज खान की बेटी के बच्चे के इलाज के लिए भी सलमान खान ही आगे बढ़कर आए और इलाज के लिए मदद किया। मास्टर सरोज जी ने कई सारी अभिनेत्रियों को अपने इशारे पर नचाया है। उनकी आखिरी कोरियोग्राफ की हुई फिल्म कलंक का गाना था।

ये भी पढ़े: Ram Gopal Verma की इस फिल्म को देखने के बाद Amitabh Bachchan हो गए थे इतने नाराज़ कि बस उन्हे पीटना चाहते थे

ताज़ा ख़बरें