क्या सच में है जेल से रिहा हुए Navy के पूर्व-अफसर और Shahrukh Khan का कनेक्शन?

रिपोर्ट की माने तो बीते साल दिसंबर में कतर की कोर्ट ने अल दाहरा ग्लोबल केस में इन अफसरों को मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में इन्हें उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया। यह ऑफिसर जासूसी के आरोप में जेल काट रहे थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती है तो कभी वह कुछ निजी कारणों सुर्खियों में आ जाते हैं। अब इन दिनों शाहरुख खान को लेकर यह चर्चा हो रही है कि हाल ही में कतर की जेल में बंद 8 पूर्व नेवी अफसर को रिहा किया गया है जिसमें शाहरुख खान का हाथ है। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की वजह से यह भारतीय ऑफिसर अपने देश लौट आए हैं। अब इन सब के बीच में शाहरुख खान की टीम की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि पूर्व नेवी अफसर और शाहरुख खान का क्या कनेक्शन है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

सुब्रह्मण्य स्वामी ने किया दावा
दरअसल, भारत सरकार ने कतर के जेल में बंद 8 पूर्व नेवी अफसर को रिहा करवा दिया। इनमें से 7 ऑफिसर अपने देश लौट आए हैं। रिपोर्ट की माने तो बीते साल दिसंबर में कतर की कोर्ट ने अल दाहरा ग्लोबल केस में इन अफसरों को मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में इन्हें उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया। रिपोर्ट की माने तो यह ऑफिसर जासूसी के आरोप में जेल काट रहे थे।

अब यह ऑफिसर्स रिहा कर दिए गए हैं और उनके लौटने के बाद भाजपा नेता सुब्रह्मण्य स्वामी ने यह दावा किया था कि, इस रिहाई में बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता शाहरुख खान का हाथ है। हालांकि अब शाहरुख की तरफ से भी एक पोस्ट साझा कर दिया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि इस रिहाई में उनका कोई भी कनेक्शन नहीं है। खुद अभिनेता भी आम लोगों की तरह अपने अफसर की वतन वापसी से बहुत खुश है। लेकिन इस मामले में शाहरुख का कोई हाथ नहीं।

SRK की टीम से शेयर किया पोस्ट
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, “कतर से नेवी अफसरों के रिहा होने में शाहरुख खान का हाथ बताया जा रहा है। हम साफ करना चाहते हैं कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। ये रिहाई सिर्फ भारतीय सरकार की वजह से हुई है। इससे मिस्टर खान का कोई वास्ता नहीं है। साथ ही हम ये भी बताना चाहते हैं कि डिप्लोमसी और शासन कला हमारे देश के लीडर्स को ही अच्छे से आती है। मिस्टर खान, अन्य भारतीयों की तरह नेवी अफसरों के सुरक्षित वापस आने से खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

बात की जाए शाहरुख के काम के बारे में तो आखरी बार उन्हें फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था जिसमें वह विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों का अच्छा खास रिस्पांस मिला था।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mallika Rajput जिसकी मौत से मचा कोहराम? पंखे से लटका मिला शव, कंगना संग कर चुकी काम

ताज़ा ख़बरें