Khiladiyon Ka Khiladi के 27 साल हुए पूरे, Rekha वाला रोल पहले Akshay Kumar की सासू मां Dimple Kapadia को हुआ था ऑफर, लेकिन इस कारण से नहीं की थी फिल्म 

अक्षय की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी को 27 साल पूरे होने वाले हैं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Khiladiyon Ka Khiladi completes 27 years facts about the film: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी को 27 साल पूरे होने वाले हैं। इस फिल्म को 14 जून 1996 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को उमेश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें WWF के फाइटर्स की सट्टेबाजी का कॉन्सेप्ट यूज किया गया था। तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ इसी तरह के मजेदार किस्सो के बारे में बतायेंगे। 

Khiladiyon Ka Khiladi से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.मैडम माया का रोल पहले डिंपल कपाड़िया को ऑफर हुआ: रेखा से पहले मैडम माया का रोल डिंपल कपाड़िया को ऑफर हुआ था। लेकिन डिंपल कपाड़िया ने अक्षय के साथ एक सेमी-न्यूड सॉन्ग को लेकर इस फिल्म को मना कर दिया था। इसके बाद अक्षय डिंपल के दमाद भी बने, इसको लेकर डिंपल ने कई बार मीडिया में कहा है कि इस फिल्म को छोड़ना उनका एक सही फैसला था। 

2. फिल्म में नकली अंडरटेकर: इस फिल्म में नकली अंडरटेकर को लिया गया था। फिल्म में नकली अंडरटेकर का किरदार फाइटर ब्रायन ली ने निभाया था। 

3.अक्षय की स्लिप डिस्क होना: इस फिल्म की शूटिंग में अक्षय कुमार ने असल में अंडरटेकर (ब्रायन ली) को उठाया था। अंडरटेकर को उठाने के चक्कर में अक्षय की कमर में स्लिप डिस्क हो गई थी। अक्षय आज भी स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं। 

4.फिल्म का ओरिजिनल टाइटल: इस फिल्म को दो टाइटल दिए गए थे। पहले इस फिल्म का नाम बाजू होना था। लेकिन फिल्म का टाइटल यह नहीं रखा गया। इसके अलावा फिल्म एक टाइटल दिल सच्चा चेहरा झूठा भी होने वाला था। हालांकि, बाद फिल्म का टाइटल खिलाड़ियों का खिलाड़ी ही रखा गया। 

5. रेखा और अक्षय के अफेयर की खबरें: इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और रेखा की अफेयर भी काफी उड़ी थीं। इन खबरों के चलते रवीना टंडन, अक्षय से नाराज भी हो गईं थी। 

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi की Hamari Adhuri Kahani के 08 साल हुए पूरे, महेश भट्ट की मां की कहानी पर आधारित थी फिल्म , राजकुमार राव को फिल्म की शूटिंग में हुई थी यह दिक्कत

Latest Posts

ये भी पढ़ें