इंडस्ट्री का वो मशहूर विलेन जिसकी मौत पर रोए अमिताभ, रवीना टंडन से था इनका खास रिश्ता, इस बीमारी ने ली जान!

मैक मोहन ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया। वह विलेन के रूप में मशहूर हुए।

फिल्मों में जीतना अहम रोल हीरो का होता है उतना ही रोल विलन का होता है। बल्कि हम तो यह कहना चाहेंगे कि ऐसी कई फिल्में है जिसमें हीरो से ज्यादा विलन लाइमलाइट लूट ले गए। अमरीश पुरी, सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, रंजीत समेत ऐसे कई विलन है जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता और इंडस्ट्री की टॉप फिल्मों में काम किया।

इन्हीं में से एक जाने माने अभिनेता मैक मोहन भी है जिन्होंने विलेन के किरदार में अपनी अनोखी छाप छोड़ी। बता दे जब अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कहा तो इंडस्ट्री में मातम पसर गया था। वही अमिताभ बच्चन खुद उनकी मौत पर रोए थे। आज ही का वो दुखद दिन था जब अभिनेता इस दुनिया को छोड़कर चले गए। आज मैक मोहन की डेथ एनिवर्सरी है। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातें…

शोले के सांभा बनकर छाए मैकमोहन
बता दें, मैकमोहन का असली नाम मोहन माकीजानि था। यूं तो मैक मोहन ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें फिल्म ‘शोले’ में सांभा के किरदार से खूब सफलता हासिल हुई। हालांकि मैक मोहन पहले सांभा के किरदार के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि इसमें उनका एक भी डायलॉग नहीं था। कहा जाता है कि वह फिल्म के निर्देशक रमेश शिप्पी से नाराज भी हो गए थे। हालांकि रमेश सिप्पी ने वादा किया था कि यदि फिल्म हिट हुई तो दुनियाभर में तुम्हें सांभा के नाम से ही जाना जाएगा और यकीनन हुआ भी यही। आज भी लोग मैक मोहन को सांभा के नाम से जानते हैं।

बड़े-बड़े स्टार्स संग साझा की स्क्रीन
बता दे मैक मोहन ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया। उन्होंने ‘काला पत्थर’, ‘डॉन’, ‘कर्ज’ और ‘मोहब्बत’ जैसी फिल्मों के माध्यम से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया।मैक मोहन ने ज्यादा बड़े किरदार तो नहीं निभाया लेकिन छोटे-छोटे विलेन की किरदार से ही उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैक मोहन हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के मामा है। जी हाँ.. रवीना टंडन अपने मामा से बहुत प्यार करती थी।

बता दें, फेफड़ों में ट्यूमर की बीमारी के चलते मैक मोहन 10 मई 2010 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। जब अभिनेता का निधन हुआ तो इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। वहीं अमिताभ ने कहा था कि, “उनका इस तरह से जाना दुखद है वह हमेशा याद आएंगे।।” भले ही आज मैक मोहन हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी फ़िल्में और उनके रोल हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘वो पैदाइशी झूठी है उसे अपना इलाज करवाना चाहिए..’ जब Raveena संग अपने इश्क पर बोले थे अजय देवगन

ताज़ा ख़बरें