Kangana Ranaut जब Gangster की कामयाबी के बाद पहली बार गांव गई, तब कंगना के रिश्तेदारों ने दिया था मजेदार रियक्शन

गैंगस्टर की कामयाब के बाद कंगना एक कामयाब एक्ट्रेस बन चुकी थी। हर जगह उनकी ही चर्चा थी। इस दौरान कंगना अपने गांव गई तो वहां दोस्तों व रिश्तेदारों में कंगना को देखने के लिए बड़ी उत्सुकता थी

Kangana Ranaut Interview After Gangster Success: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानो को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। हाल ही कंगना ने भारी बारिश को लेकर लोगों को हिमांचल प्रदेश न जाने की सलाह दी थी। जिसे लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। खैर बात अगर कंगना के फिल्मी करियर की करें, तो ये तो हम सभी जानते हैं कि शुरूआती दौर में उन्हे काफी संघर्ष करना पड़ा था। कंगना का परिवार और यहां तक की रिश्तेतार भी कंगना के फिल्मों में अभिनय के सख्त खिलाफ थे। इसलिए कंगना सभी से अपने नाते तोड़ मुंबई अपने सपने को पूरा करने आई थी।

फिल्मों में आने से पहले कंगना कुछ एक नाटक वगैरह कर चुकी थी और बाद में आशा चंद्रा के एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग भी ली थी। कंगना के एक नाटक में किए गए परफॉर्मेंस की वजह से उन्हे फिल्म आई लव यू बॉस में काम मिला था। पर इस बीच कंगना ने महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर अ लव स्टोरी के लिए ऑडिशन दिया लेकिन महेश भट्ट को कंगना की उम्र कम लगी क्योकि उन्हे थोड़ा मेच्योर फेस चाहिए था। कंगना की उम्र उस वक्त करीब 17 साल थी। इसलिए महेश भट्ट ने इस फिल्म के लिए चित्रांगदा सिंह को साइन किया। बाद में कुछ वजहों से चित्रांगदा सिंह ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक चित्रांगदा सिंह के इनकार के बाद महेश भट्ट ने फिर कंगना रनौत को गैंगस्टर फिल्म के लिए लीड में साइन कर लिया और कंगना के अपोजिट शाइनी आहूजा और इमरान हाशमी को लिया गया। कंगना का किरदार बहुत ही मुश्किल किरदार था। पर बावजूद इसके किरदार की गहराई की समझ न होने पर भी कंगना ने इस रोल के लिए जी जान से मेहनत की और फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। कंगना अपनी पहली ही फिल्म से रातों रात स्टार बन गई। इस फिल्म की कामयाबी के बाद महेश भट्ट ने फिर कंगना को परवीन बॉबी की बायोपिक वो लम्हे के लिए साइन किया। वो लम्हे में भी कंगना ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी।

गैंगस्टर की कामयाब के बाद कंगना एक कामयाब एक्ट्रेस बन चुकी थी। हर जगह उनकी ही चर्चा थी। इस दौरान कंगना अपने गांव गई तो वहां दोस्तों व रिश्तेदारों में कंगना को देखने के लिए बड़ी उत्सुकता थी। इस बारे में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं सामने ही बैठी थी। फिर लोग एक्ट्रेस कंगना को ढूंढ रहे थे। मैं बोली अरे बाबा मैं ही हूं। एक्ट्रेस बनने के बाद इंसान थोड़े ही बदल जाता है। मामा बोले अरे एक्ट्रेस कहां है। मैं बोली मैं ही तो हूं। फिर वो बोले अरे तू तो वैसी ही है। तुझको उन्होने एक्ट्रेस बना लिया। फिर सब हंसने लगे। कंगना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: Bollywood में डेब्यू से पहले इस Tamil Director ने Hema Malini को कर दिया था Reject, ड्रीम गर्ल ने निर्देशक ऐसे सिखाया था सबक

Latest Posts

ये भी पढ़ें