Bollywood में डेब्यू से पहले इस Tamil Director ने Hema Malini को कर दिया था Reject, ड्रीम गर्ल ने निर्देशक ऐसे सिखाया था सबक

70 के दशक में हेमा मालिनी ने कई बड़े सितारों के साथ कामयाब फिल्में कर एक कामयबा एक्ट्रेस बन गई थी। पर क्या आपको पता है कि करियर के शुरूआती दौर में हेमा मालिनी को एक साउथ के डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था

Hema Malini Talks About On Her Rejection: एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं। एक तरफ जहां हेमा मालिनी मुख्यधारा की फिल्मों में लीड रोल प्ले कर रही थी। वहीं दूसरी ओर वो महिला प्रधान फिल्में भी कर रही थी। शोले में हेमा मालिनी का रोल भी महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देता है। जब उस जमाने में महिला तांगा चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाती थी। इसके अलावा सीता और गीता भी इसकी कड़ी का उदाहरण था। तो ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें ड्रीम गर्ल ने महिला किरदारों की सशक्त भूमिका परदे पर अदा की है। 70 के दशक में हेमा मालिनी ने कई बड़े सितारों के साथ कामयाब फिल्में कर एक कामयबा एक्ट्रेस बन गई थी। पर क्या आपको पता है कि करियर के शुरूआती दौर में हेमा मालिनी को एक साउथ के डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था।

वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें के लिए की गई खास बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा कि 1963 में उन्हे तमिल डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने एक फिल्म में कास्ट किया था। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद फिर डायरेक्टर का मूड बदल गया और हेमा मालिनी को फिल्म से ये कहकर निकाल दिया कि वो बहुत पतली है। शूटिंग के बाद फिल्म से निकाले जाने का बड़ा सदमा हेमा मालिनी को उस वक्त लगा था। लेकिन हेमा ने हिम्मत नहीं हारी और फिल्मों में काम की तलाश जारी रखी। इसके बाद हेमा ने कुछ तमिल फिल्मों में काम किया। फिर 1968 में हेमा मालिनी को राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर हिंदी फिल्म मिल गई। इस फिल्म के बाद तो हेमा मालिनी की किस्मत ही बदल गई।

सपनों का सौदागर की शूटिंग के वक्त ही कई फिल्मों के ऑफर हेमा मालिनी को मिल गए। हालाकि हेमा एक फिल्म करके घर वापस जाना चाहती थी। लेकिन उस डायरेक्टर को सबक सिखाने के लिए फिल्मों में कामयाबी की जरूरत थी और उन्हे फिर मां के सपनों को भी पूरा करना था। इसलिए फिर कामयाब हिंदी फिल्में करके हेमा मालिनी ने उस डायरेक्टर को बता दिया कि वो क्या चीज थी। जिसे उसने रिजेक्ट कर दिया था। खैर इसके बाद तो बाकी का इतिहास आप सभी लोग जानते हैं कि हेमा मालिनी किसी तरह अपने शानदार अभिनय और डांस प्रतिभा के दमपर हिंदी सिनेमा में दशकों राज किया।

समय का पहिया फिर घूमा और जिस डायरेक्टर ने हेमा मालिनी को रिजेक्ट किया था, फिर उसने ही हेमा मालिनी को अपनी हिंदी फिल्म में कास्ट किया। हेमा मालिनी ने बताया कि दोबारा जब हम मिले तो उस रिजेक्शन के बारे में कभी बात नहीं हुई और न ही उसने पहले की घटना के लिए माफी मांगी। एक्ट्रेस ने कहा कि हमने सीवी श्रीधर के साथ फिल्म गहरी चाल में काम किया। जो बेहद ही शानदार फिल्म थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र लीड में थे। ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़े: Hema Malini की गुरू मां ने Shah Rukh Khan के Biggest Star बनने की Dil Aashna Hai के समय कर दी थी भविष्यवाणी

ताज़ा ख़बरें