Ashish Vidyarthi ने 57 की उम्र में की दूसरी शादी तो बॉलीवुड के इस एक्टर को आया गुस्सा, यूजर्स बोले हो रही जलन तो तू भी…

आशीष विद्यार्थी की आज चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योकि उन्होने 60 साल की इस उम्र में दूसरी शादी कर ली है। जिसके लिए उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है

Kamaal R Khan Reacts On Ashish Vidyarthi 2nd Marriage: मशहूर चरित्र अभिनेता आशीष विद्यार्थी अचानक से चर्चा में आ गए हैं। आशीष ने 1992 के आसपास सरदार पटेल के लाइफ पर बनी फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी और अपनी दूसरी फिल्म द्रोहकाल में बेहतरीन अभिनय के लिए आशीष विद्यार्थी ने बेस्ट सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चर्चा में आ गए और इसके बाद कई फिल्म में विलेन व चरित्र किरदारों के जरिए आपना मुकाम हासिल किया। आशीष हाल ही में ओटीटी पर रिलीज राणा नायडू वेब सीरीज में भी दिखे थे। आशीष विद्यार्थी की आज चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योकि उन्होने 57 साल की इस उम्र में दूसरी शादी कर ली है। जिसके लिए उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कल आसाम की रहने वाली रूपाली बरूआ से शादी की है। दोनों के शादी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, वायरल हो गई। कुछ लोगों ने इन्हे ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। आशीष विद्यार्थी को ट्रोल करने वालों से आम लोगों के अलावा बॉलीवुड का एक सबसे बड़ा क्रिटिक व एक्टर भी शामिल है। जिसने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस एक्टर का मजाक उड़ाया और उस एक्टर का नाम कमाल राशिद खान है। जो केआरके के नाम से भी जाना जाता है।

केआरके ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। कुछ तो शरम कर लेते भाई साहब। केआरके के इस पोस्ट पर यूजर्स उल्टा केआरके को ही ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा है क्यों जलन हो रही है। तो तू भी कर ले। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत जलन हो रही है ना, तो फिर देशद्रोही बनाते वक्त कुछ तो शरम कर लेते। एक दूसरे ने लिखा है कि भईया बुढ्ढे बाजी मार रहे हैं कुछ तो सीख लो इनसे। एक दूसरे ने लिखा है कि जब आप लोगों को बात करने में शरम नहीं आ रही है तो आशीष जी ने बहुत अच्छा काम किया है एक रिश्ते को नाम देकर। एक ने तो आमिर खान का नाम लेकर कहा कि आमिर करे तो सिकंदर आशीष करे तो बंदर।

आपको बता दें कि आशीष और रूपाली बरूआ की शादी कोलकाता में हुई। रूपाली पेशे से एक फैशन जगत से ताल्लुक रखती हैं। इससे पहले आशीष की पहली शादी राजोशी से हुई थी, जो एक थियटर आर्टिस्ट,एक्ट्रेस व सिंगर हैं लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे। आशीष विद्यार्थी ने अपने फिल्म करियर में हिंदी के अलावा 11 भाषाओं में करीब 300 से ज्यादा फिल्में की है। आशीष राणा नायडू बेव सीरीज से पहले अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़े: Fardeen Khan अपने फैंस के इस जेस्चर पर हुए भावुक, बोले आप सभी को पाकर धन्य हूं

Latest Posts

ये भी पढ़ें