Fardeen Khan became emotional on this gesture of his fans: ‘हे बेबी’, ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता फरदीन खान पिछले 11 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। वे आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे। इसके बाद वे अब 11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए नजर आने वाले है। फरदीन फिल्म विस्फोट से बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए नजर आयेंगे, इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है।
बहरहाल इतने सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे फरदीन ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया है। फरदीन का कहना है कि जिस तरह से उनके फैंस ने वापसी को लेकर समर्थन दिया है, वे सच में अकल्पनीय है। फरदीन ने फैंस के इतने प्यार को लेकर उन्हें धन्यवाद दिय है। फरदीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि, ‘’प्रिय मेरे इंस्टाग्राम के फैंस, मैं हाल ही में पोस्ट की गई रील पर सबसे उत्साहजनक टिप्पणियों और पसंद के लिए अपना आभार व्यक्त करने के लिए एक क्षण लेना चाहता था। आप सभी का इतना प्यार और समर्थन देखना मेरे लिए दुनिया का मतलब है।’’
इसी पोस्ट में फरदीन ने आगे लिखा कि, ‘’हालाँकि, मुझे यह स्वीकार करना चाहिए कि कमेंट्स और लाइक्स की संख्या के कारण, मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से प्रतिक्रिया देना बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन कृपया जान लें कि मैं हर लाइक को पसंद करता हूँ और जितनी हो सके उतने कमेंट्स को पढ़ता हूँ। आपका समर्थन और प्रोत्साहन मुझे आगे बढ़ाता है और मुझे अपनी यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने के लिए प्रेरित करता है।’’
अंत में फरदीन ने लिखा कि, ‘’एक बार फिर, आपके अटूट समर्थन के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। मैं वास्तव में आप सभी को अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। प्यार और आभार के साथ, फरदीन।’’
ये भी पढ़ें: Dhoom 4 में John Abraham ही करेंगे वापसी, ये एक्टर्स निभायेंगे साइड रोल