Kamal R Khan के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, Manoj Bajpayee पर की थी अभद्र टिप्पणी

अभिनेता व फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान पर एक मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की एक अदालत ने केआरके के खिलाफ जमानत वारंट जारी किया है

Kamaal R Khan Arrest Warrant: अभिनेता व फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान पर एक मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की एक अदालत ने केआरके के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने ये वारंट केआरके के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के लिए जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई मई महीने की 10 तारीख को होगी।

चलिए अब जानते हैं कि आखिर ये मामला है क्या?, जिसमें कमाल राशिद खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल ये मामला 2021 का है। जब केआरके ने अपने विभिन्न ट्विटर हैंडलों से अभिनेता मनोज बाजपेयी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। केआरके ने मनोज बाजपेयी के चरसी और गजेड़ी तक कह दिया था। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने तब कमाल राशिद खान के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था और पिछली कई सुनवाइयों के दौरान केआरके अदालत में मौजूद नहीं रहे। जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

इस पूरे मामले को लेकर मनोज बाजपेयी के वकील का कहना है कि कमाल आर खान को इस केस की जानकारी है, लेकिन वो जानबूझ कर मौजूद नहीं रहते हैं। वहीं कमाल आर खान के वकील का कहना है कि चूंकि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए इस पर स्टे लगाना चाहिए। 13 दिसंबर 2022 को केआरके की याचिका को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिसमें उन्होने केस रद्द करने की अपील की थी और खान के वकीलों की तरफ से कहा गया था कि उन्होने कभी भी जानबूझ कर मनोज बाजपेयी के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। जहां तक बात ट्विटर हैंडलों की है, तो उनमें से एक केआरके बॉक्स ऑफिस को केआरके ने पहले ही बेच दिया था।

बात अगर मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की करें,तो हाल ही में मनोज बाजपेयी की फैमिली ड्रामा गुलमोहर ओटीटी पर रिलीज हुई है। जिसमें उनके साथ शर्मिला टैगोर ने काम किया है। मनोज बाजपेयी आजकल ओटीटी के शहंशाह बने हुए हैं। इससे पहले उनकी फैमिली सीरीज को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Ram Charan इस क्रिकेटर की बायोपिक में करना चाहते है काम, कहा – ‘मैं उनकी तरह दिखता भी हूं’

ताज़ा ख़बरें