Ram Charan इस क्रिकेटर की बायोपिक में करना चाहते है काम, कहा – ‘मैं उनकी तरह दिखता भी हूं’

राम चरण की फिल्म आरआरआर ने भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। राम चरण ने हाल ही में इच्छा जताई है कि वह विराट कोहली के बायोपिक में काम करना चाहते है

Ram Charan-Virat Kohli : साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। हाल ही में उनकी फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड से नजवा गया। राम चरण अब एक ग्लोबर स्टार बन चुके है। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फैंस उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए बेताब रहते है। इस बीच राम चरण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानी की बायोपिक में काम करना चाहते है।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे। इस फिल्म ने कई मुकाम हासिल किए है। हाल ही में राम चरण इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे थे। जहाँ उनसे किसी खास मूवी रो प्ले के बार में पूछा गया। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि, ‘मैं स्पोर्ट्स से जुड़ा कुछ करना चाहता हूँ। शायद मैं स्पोर्ट्स फिल्म करूं।’ इस पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सजेस्ट किया गया। जिसके बाद एक्टर ने बिना कुछ सोचे हां कर दिया। एक्टर ने विराट कोहली के बारे में कहा कि, ‘वह बहुत शानदार और इंस्पायरिंग इंसान है।’ अगर मुझे मौका मिला तो यह कमाल होगा। राम चरण ने आगे कहा कि मैं उनकी तरह दिखता भी हूं।

याद दिला के कि विराट कोहली को कई बार बॉलीवुड सितारों के साथ स्पॉट किया जाता है और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। विराट कोहली को कई बार बॉलीवुड के गानों पर स्टेडियम में ही डांस करते देखा गया है। अब हाल ही में विराट कोहली को आरआरआर के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते देखा गया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच का है। वीडियो को फैंस खूब प्यार दे रहे है।

ऑस्कर 2023 के बाद राम चरण ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ऑस्कर के मंच पर नाटू-नाटू पर परफॉर्म करना चाहते थे और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन उन्हें कॉल नहीं आया। हालांकि उन्होंने जिस डांसर्स ने नाटू नाटू पर परफॉर्मेस दी थी, एक्टर ने उनकी तारीफ की थी। इसके साथ उन्होंने कहा कि ऑस्कर जीतना एक बहुत बड़ी बात है। एसएस राजमौली की वजह से हमें रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला और हम ऑस्कर भारत लाए।

ये भी पढ़े: Shashi Kapoor की स्माइल पर लड़कियां थी फिदा, वाइफ Jennifer की मौत से लगा था गहरा सदमा

ताज़ा ख़बरें