Jeetendra Becomes Emotional Upon Seeing Junior Mehmood’s Illness: हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन जुनियर महमूद की हालात बहुत खराब है। वो मुंबई के एक अस्तपताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभिनेता कैंसर से पीड़ित हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने दो जिगरी दोस्तों अभिनेता जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद इन दोनों ही अभिनेताओं ने अपने दोस्त की इच्छा को पूरा किया और अस्पताल में जाकर मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में बेड पर अपने दोस्त को ऐसी हालत में बेसुध पड़ा देख जीतेंद्र की आँखें भर आई और वो रो पड़े।
जुनियर महमूद के एक दोस्त सलाम काजी ने एक लीडिंग पोर्टल ईटाइम्स से बातचीत में इस इच्छा के बारे में बताया था। इसके बाद जीतेंद्र ने जाकर मुलाकात की और सचिन पिलगांवकर ने वीडियो कॉल करके दोस्त का हालचाल जाना और बातें की। मशहूर पत्रकार मान अमन सिंह छिन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए अभिनेता जीतेंद्र की एक इमेज जुनियर महमूद से मुलाकात करते हुए साझा की है। पत्रकार ने लिखा है कि जीतेंद्र ने जुनियर महमूद से मिलकर उनकी इच्छा पूरी कर दी है। एक कॉमेडियन को इस तरह से देखना बहुत बुरा लग रहा है।
Jitendra fulfilled ailing Junior Mehmood’s wish of meeting him. In a city where stars seldom have time to meet anyone, his gesture is heartwarming.
— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) December 6, 2023
Sad to see Junior Mehmood in such condition. pic.twitter.com/CLuFknH45R
आपको बता दें कि जुनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है और वो 67 साल के हैं। जुनियर महमूद ने कई कामयाब फिल्मों में काम कर लोगों को बहुत हंसाया है। अपने फिल्मी सफर के दौरान जुनियर महमूद ने करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जुनियर महमूद पिछले दो महीने से पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका स्टेज 4 का इलाज चल रहा है। जुनियर महमूद के दोस्त अभिनेता सचिन पिलगावंकर ने दो दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पहले का ट्विटर पर लोगों से दोस्त के लिए दुआ की अपील की थी और ये भी बताया था कि वो जुनियर महमूद के बेटे व जॉनी लीवर के संपर्क में लगातार हैं और दोस्त के हालत का जायजा ले रहे हैं।
जुनियर महमूद 1967 में रिलीज फिल्म नौनिहाल से अपने करियर की शुरूआत की थी और आखिरी बार जुनियर महमूद को 2019 में टीवी सीरियल तेनाली राम में मुल्ला नसीरूद्दीन के रूप में देखा गया था। फिलहाल फैन्स अपने इस चहेते कॉमेडियन के हेल्थ के लिए दुआएं मांग रहे हैं कि ऊपर वाला उन्हे जल्दी से सेहतमंद कर दे।