Sunil Dutt के साथ फिल्म Hamraaz की कामयाबी से स्टार बनने वाली एक्ट्रेस Vimi की हुई थी बेहद ही दर्दनांक मौत, ठेले पर श्मशान घाट गई थी लाश

हमराज 29 दिसंबर 1967 को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। हमराज के हिट होते ही विमी रातों रात स्टार बन गई

How Actress Vimi Turned Prostitute: हिंदी सिनेमा में कई मशहूर अभिनेत्रियां हुई हैं। जिन्होने अपनी अदाकारी से दर्शकों का न सिर्फ दिल जीता है, बल्कि उनके दिलों में हमेशा के लिए बस भी गई हैं। इनमें नरगिस से लेकर मीना कुमारी, गीता बाली,मधुबाला,माधुरी दीक्षित,ऐश्वर्या राय बच्चन व आज की पीढी की एक्ट्रेस आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। ये सभी अपनी अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है या फिर आज के समय में कर रही हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हे शोहरत तो मिली पर उनकी अचानक मौत ने सभी को हिला दिया था। इनमें स्मिता पाटिल,मीना कुमारी और मधुबाला जैसी अदाकाराओं के नाम शामिल हैं। इन्ही में एक नाम ऐसा है जिन्हे आज की पीढ़ी शायद ही जानती है और वो थी एक्ट्रेस विमी। विमी की आज डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि कैसे एक दो बच्चों की मां के किस्मत का सितारा एक पार्टी में चमका और देखते ही देखते विमी हिंदी सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस बन गई।

विमी एक्ट्रेस तो बन गई, लेकिन विमी का ये रूबता ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं था। लगातार फ्लॉप होती फिल्में,पति से अलगाव,बीआर चोपड़ा का कंटैक्ट तोड़ना फिर फिल्म इंडस्ट्री का उनसे मुंह मोड़ लेना। इसके बाद विमी की जिंदगी जैसे नर्क बन गई। पैसे की जरूरत ने उन्हे वेश्या भी बना दिया और एक दिन शराब की लत ने उन्हे इनकी दुखद मौत दी कि उनकी डेड बॉडी को क्लेम करने वाला कोई नहीं था। तो चलिए जानते हैं आखिर ये सब विमी के साथ कैसे और क्यों हुआ। दरअसल विमी अपने पति शिव अग्रवाल और दो बच्चों के साथ कोलकाता में रहती थी। वहां उनका बिजनेस अच्छा चल रहा था। कोलकाता में उस दौरान हुई एक पार्टी में विमी को संगीतकार रवि ने देखा तो वो बहुत इंप्रेस हुए और कहा कि आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करती। फिर विमी ने कहा कि मैं दो बच्चों की मां हूं। मुझे कौन हीरोइन बनाएगा। पर बावजूद इसके रवि अपनी बात पर अड़े रहे और इसके बाद विमी अपने पति के साथ मुंबई आ गई।

मुंबई आने के बाद विमी की मुलाकात बीआर चोपड़ा से रवि ने करवाई। फिर बीआर चोपड़ा ने विमी को सुनील दत्त के अपोजिट फिल्म हमराज में साइन कर लिया। हमराज के अलावा बीआर चोपड़ा ने विमी को अपनी दो और फिल्मों के लिए साइन किया। साथ ही ये शर्त भी रख दी कि जब तक ये तीनों फिल्में रिलीज नहीं हो जाती आप किसी दूसरे के साथ काम नहीं कर सकती। हमराज 29 दिसंबर 1967 को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। हमराज के हिट होते ही विमी रातों रात स्टार बन गई। मुंबई में उनके घर के बाहर फिर प्रोड्यूसर्स की लाइन लगने लगी लेकिन बीआर चोपड़ा के साथ कंट्रैक्ट की वजह से वो दूसरे के साथ फिल्म साइन नहीं कर पा रही थी। विमी ने सोचा क्यों न ये कंट्रैक्ट तोड़ दिया जाए। फिर दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए विमी नहीं गई और बीआर चोपड़ा ने कंट्रैक्ट तोड़ दिया।

बीआर चोपड़ा के कंट्रैक्ट तोड़ते ही विमी के बुरे दिन शुरू हो गए। हालाकि उन्होने कुछ फिल्में साइन की लेकिन कोई भी फिल्म विमी की नहीं चली। फिर पति के साथ झगड़े और पैसों की जरूरत ने विमी को अलगाव के लिए मजबूर कर दिया। विमी पति से अलग हो गई और अलग राह पर निकल पड़ी। वो शराब को सेवन अधिक करने लगी। इस बीच उन्हे एक शख्स से प्यार भी हो गया। जिसने धोखे से विमी को देह व्यापार में ढकेल दिया। इससे जो भी पैसे मिलते वो जॉली नाम का शख्स ले लेता। विमी की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही थी। पैसे न होने की स्थिति में विमी को मार भी खानी पड़ती थी। फिर शराब के ज्यादा सेवन ने उनके लीवर को खराब कर दिया। कहते हैं कि जॉली ने ही उन्हे मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया और फिर भाग गया। जहां विमी की मौत हो गई। मौत के बाद जॉली ने ही विमी की लाश को ठेले पर लाद कर श्मशान घाट ले गया। जहां विमी का अंतिम संस्कार चंद लोगों की मौजूदगी में हुआ। इस तरह से एक रॉयल जिंदगी जीने वाली विमी का दर्दनांक अंत हो गया है।

ये भी पढ़े: Gadar 2 की सफलता पर Karan Johar बोले साउथ का सिनेमा अच्छा है, लेकिन बॉलीवुड में भी दम है

ताज़ा ख़बरें